7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India Pakistan Dispute : राजस्थान बॉर्डर पर जोश से लबरेज हैं ग्रामीण, बंकर तैयार, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट

India Pakistan Dispute : भारत पाकिस्तान विवाद के बीच बीकानेर के बज्जू से आई ग्राउंड रिपोर्ट। बताया जा रहा है कि पड़ोसी देश से चल रही खटास के बीच इस बार सेना ही नहीं, राजस्थान बॉर्डर के गांवो में ग्रामीण भी जोश से लबरेज हैं।

2 min read
Google source verification
India Pakistan Dispute Bikaner Villagers are Full of Enthusiasm on Rajasthan Border Bunkers Ready Read Ground Report

एल आकार का बनाया बंकर।

भागीरथ ज्याणी
India Pakistan Dispute :
भारत पाकिस्तान विवाद के बीच बीकानेर के बज्जू से आई ग्राउंड रिपोर्ट। पड़ोसी देश से चल रही खटास के बीच इस बार सेना ही नहीं, बॉर्डर के गांवों में ग्रामीण भी जोश से लबरेज हैं। बज्जू उपखंड के सीमावर्ती गांवों में पुलिस-प्रशासन के साथ ग्रामीण भी पूरी सक्रियता से जुटे दिखते हैं।

प्रशासन ने ब्लॉक स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए

बज्जू थानाधिकारी आलोकसिंह चारण एक जगह L आकार का बंकर बनाकर आमजन को खतरे के समय इसमें जाकर सुरक्षित बचाव के बारे में जानकारी देते दिखाई दिए। इसी तरह युवाओं की टोलियां आपात स्थिति में भोजन, पानी और चिकित्सा की सुविधा के लिए तैयारी कर रही हैं। प्रशासन ने ब्लॉक स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा।

ग्राम प्रभारी तैयार, ग्रामीणों ने बनाया वाट्सऐप ग्रुप

गांवों में ब्लैक आउट को लेकर सायरन बजाकर सभी को जागरूक करना, लाइट बंद करना आदि को लेकर प्रशासन ने ग्राम प्रभारी बनाए हैं। सीमावर्ती बज्जू उपखंड की सभी 28 ग्राम पंचायत सहित बड़े गांवों में सायरन बजाकर सचेत करने के लिए सार्वजनिक स्थान भी तय किए गए हैं। जिससे खतरे के समय तुरंत सभी को सूचना की जा सके। ग्रामीणों ने गांव का वाट्सऐप ग्रुप भी बनाया है।

यह भी पढ़ें :बीकानेर जिले में ड्रोन कैमरा, हॉट एयर बैलून उड़ाने पर रोक, जिला कलक्टर का बड़ा आदेश

रात 9 बजे पूरे बीकानेर जिले में ब्लैक आउट

पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात देश के सीमावर्ती राज्यों में कई जगह ड्रोन हमले की नापाक हिमाकत करने पर रात 9 बजे पूरे बीकानेर जिले में ब्लैक आउट कर दिया गया। पश्चिमी सीमा से लगते गांवों में प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित पुलिस थानों की ओर से रातभर सतर्क रहने की एडवाइजरी भी जारी की गई।

नाइट विजन कैमरे लगे ड्रोन से निगरानी जारी

बीकानेर से सटे नाल एयरपोर्ट एरिया और गांव में सबसे पहले रात 8.30 बजे ब्लैक आउट किया गया। पूरे क्षेत्र की नाइट विजन कैमरे लगे ड्रोन से निगरानी की जा रही है। गुरुवार रात भी पाकिस्तान की ओर से इस तरह की फिर नापाक हरकत करने की आशंका में विशेष सावधानी बरती गई। नाल में ब्लैक आउट के साथ बीकानेर की दमकल की गाड़ियों को भी पुलिस थाना नाल में तैनात कर दिया गया। सीमावर्ती खाजूवाला उपखण्ड में भी रात 8 बजे के बाद ब्लैक आउट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें :जैसलमेर-श्रीगंगानगर में 56 ड्रोन हमले नाकाम… पाकिस्तानी पायलट पकड़े जाने की सूचना, जारी हुआ रेड अलर्ट