
Rajasthan News : भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी खबर। अंतराष्ट्रीय सीमा पर बनी आपातकालीन स्थिति को देखते हुए शनिवार एवं रविवार 10 एवं 11 मई को राजस्थान के 7 सीमावर्ती क्षेत्र में सभी बैंक शाखाएं खुलेंगी।
जिन सीमावर्ती क्षेत्रों में बैंक की शाखाएं खुलेंगी उनमें बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ शामिल हैं। यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक राजन गहलोत ने बताया कि बैंककर्मी अवकाश के दिन कार्य कर इस संकट की घड़ी में राष्ट्रहित में अपना योगदान देंगे। वैसे बैंक में 10 मई एवं 11 मई को अवकाश है। 10 मई दूसरा शनिवार है, जिस वजह से बैंक बंद रहता है। वहीं 11 मई को रविवार है। इसके साथ आपातकालीन स्थिति को देखते हुए कई बड़े फैसले लिए गए हैं।
भारतीय वायुसेना की ओर से शुक्रवार शाम को फिर से नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी करके जोधपुर एयरपोर्ट को 14 मई तक बंद कर दिया गया है। इससे पहले 7 मई को नोटम जारी हुआ था, जो नौ मई तक था। इसकी अवधि शुक्रवार को खत्म हो गया। अब 14 मई तक जोधपुर एयरपोर्ट से कोई सिविल लाइट संचालित नहीं होगी। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
तनावपूर्ण माहौल के बीच सीमा पार से ड्रोन हमले की आशंका है। ऐसी स्थिति में पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में ड्रोन कैमरा, यूएवी, हॉट एयर बैलून उड़ाने और इनके उपयोग के साथ-साथ आतिशबाजी के क्रय-विक्रय व उपयोग में लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ड्रोन को तुरंत नजदीक पुलिस स्टेशन में जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं। आदेश में लोक शांति व आंतरिक सुरक्षा को ड्रोन कैमरे के मार्फत प्रभावित करने के प्रयास की आशंका जताई गई है।
Published on:
10 May 2025 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
