जयपुर

Good News: राजस्थान के इन 7 रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। राजस्थान के सात रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनकर जल्द तैयार हो जाएंगे।

2 min read
Jun 07, 2025
गांधी नगर रेलवे स्टेशन। फोटो सोर्स: एएनआई

Indian Railways: जयपुर। रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। राजस्थान के सात रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनकर जल्द तैयार हो जाएंगे। अभी इनका लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद आमजन को यह सौगात मिल जाएगी। दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तेजी से चल रहा है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार गांधीनगर जयपुर, नरेना, बाड़मेर, दौसा, खैरथल, सुजानगढ़ और जैसलमेर स्टेशन का री-डेवलपमेंट कार्य अंतिम चरण में है। जैसलमेर स्टेशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि गांधीनगर का कार्य भी दो महीने में पूरा हो जाएगा। बताया जा रहा है कि दिसंबर तक इन आठ स्टेशनों का उद्घाटन हो जाएगा।

जयपुर जंक्शन की सेकंड एंट्री भी होगी शुरू

इधर, जयपुर जंक्शन का पुनर्विकास कार्य अगले वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। जल्द ही जंक्शन के हसनपुरा सेकंड एंट्री पर यात्रियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इस प्रवेश द्वार को भव्य रूप दिया गया है।


यह भी पढ़ें

यह विकसित की गई सुविधाएं

इन स्टेशनों पर नए प्रवेश और निकास द्वार, बड़ी पार्किंग, वेटिंग एरिया, रेलवे ओवरब्रिज समेत कई अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं। स्टेशन भवनों को भी भव्य स्वरूप दिया गया है। इनके निर्माण से यात्री सुविधाएं लगभग दो गुना तक बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर