जयपुर

Indian Railways : रेलवे का तोहफा, अजमेर-अमृतसर ट्रेन को मिला नया ठहराव

Indian Railways Gift : रेलवे का तोहफा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए अजमेर-अमृतसर ट्रेन को एक नया अस्थाई ठहराव दिया गया है। इससे नानकसर में खुशी का माहौल है। साथ ही विशेष रेलसेवा का गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई विस्तार दिया गया है। जानें ट्रेन का नाम।

less than 1 minute read
File Photo

Indian Railways Gift : रेलवे की नई सुविधा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए अजमेर-अमृतसर ट्रेन को एक नया अस्थाई ठहराव दिया गया है। रेलवे के अनुसार अजमेर-अमृतसर ट्रेन का अब नानकसर स्टेशन पर ठहराव होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन 24 से 28 अगस्त तक आवाजाही के दौरान 2-2 मिनट का ठहराव करेगी। इधर, ट्रेनों में बढ़ रहे यात्री भार कारण मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन में दो जनरल कोच जोड़े हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

विशेष रेलसेवा का गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई विस्तार

इसके अतिरिक्त गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक विशेष रेलसेवा का गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई विस्तार किया गया है। राजस्थान में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गुवाहाटी- श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष रेलसेवा का गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई विस्तार किया जा रहा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी संख्या 05636, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक विशेष रेल सेवा 21, 28 अगस्त एवं 11 सितम्बर को गुवाहाटी से प्रस्थान करके गोगामेडी स्टेशन पर 23.01 बजे आगमन एवं 23.03 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें -

इन तीन दिन श्रीगंगानगर से ट्रेन संख्या 05635 करेगी प्रस्थान

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05635, श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष रेल सेवा जो दिनांक 25 अगस्त, 1 और 15 सितम्बर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह स्टेशन पर शाम चार बजकर 45 मिनट पर आगमन एवं चार बजकर 47 मिनट पर प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें -

Published on:
23 Aug 2024 01:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर