Rajasthan Police Advisory: आईपीएल 2025 के दौरान ऑनलाइन टिकट और फैंटेसी लीग के नाम पर साइबर ठगी बढ़ी। राजस्थान साइबर पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
IPL 2025 का क्रेज़ पूरे देश में देखने को मिल रहा है। लेकिन जहां एक ओर क्रिकेट प्रेमी मैच का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधी इस उत्साह का गलत फायदा उठा रहे हैं। राजस्थान पुलिस की साइबर शाखा ने इस संबंध में एक अहम एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को ठगी से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
राजस्थान साइबर क्राइम के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार, इस सीजन में ऑनलाइन टिकट बुकिंग, फैंटेसी लीग, और फर्जी इनाम के नाम पर ठगी के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। खासकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सस्ते टिकट और आकर्षक ऑफर्स के विज्ञापन दिखाकर लोगों को जाल में फंसाया जा रहा है।
कैसे हो रही ठगी?
नकली वेबसाइट्स और ऐप्स पर टिकट बुकिंग कराकर पैसे हड़पे जा रहे हैं।
गूगल सर्च में दिखने वाले फर्जी हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करने से बैंकिंग डिटेल्स मांगी जा रही हैं।
ईमेल, WhatsApp और सोशल मीडिया के ज़रिए नकली फैंटेसी लीग और सट्टा ऑफर भेजे जा रहे हैं।
UPI लिंक पर क्लिक कर पैसे ट्रांसफर करवाए जा रहे हैं।
साइबर पुलिस की सलाह
टिकट सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स या अधिकृत स्टोर्स से ही खरीदें।
किसी भी अनजान लिंक या ऑफर पर भरोसा न करें।
व्यक्तिगत जानकारी, OTP या बैंक डिटेल किसी से साझा न करें।
किसी भी साइबर अपराध की सूचना तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या cybercrime.gov.in (https://cybercrime.gov.in/) पर दें। आईपीएल का आनंद तभी है जब आप सुरक्षित रहें। किसी भी डिजिटल ऑफर या लिंक पर क्लिक करने से पहले पूरी जांच करें और ठगों से सतर्क रहें।