IPS Transfer List rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर नौकरशाही में बड़ा फेरबदल हुआ है। भजनलाल सरकार ने मंगलवार (24 सितंबर) को 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। भजनलाल सरकार ने मंगलवार (24 सितंबर) को 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें 6 ऐसे आईपीएस अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद कार्यभार सौंपा गया है। भजनलाल सरकार ने एक दिन पहले ( 23 सिंतबर) 22 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे और 12 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था, इनमें आठ आईएएस और चार आईपीएस शामिल थे। बता दें 17 दिन में यह तीसरा मौका है जब आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इससे पहले 5 सितंबर को आईएएस की जंबो तबादला सूची जारी की गई थी।