जयपुर

RPSC News: क्या RPSC में होने वाला है बड़ा बदलाव ? UPSC जैसा पैटर्न लाने की मांग ने पकड़ी रफ्तार

RAS Exam Date: राजस्थान में आरएएस परीक्षा पैटर्न पर बवाल: अभ्यर्थियों ने निकाला मार्च, UPSC जैसी प्रणाली लागू करने की उठी मांग।

2 min read
May 28, 2025
RPSC (Image: Patrika)

RPSC Updates: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित होने वाली आरएएस (RAS) परीक्षा को लेकर एक बार फिर अभ्यर्थियों में असंतोष दिखाई दिया। मंगलवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने जयपुर के गोपालपुरा बायपास से रिद्धि-सिद्धि चौराहे तक पैदल मार्च निकालते हुए मुख्य परीक्षा 2024 की तिथि आगे बढ़ाने और 2023 परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करने की मांग की।

अभ्यर्थियों ने इस दौरान आरपीएससी में भी UPSC की तर्ज पर परीक्षा पैटर्न लागू करने की मांग को बुलंद किया। उन्होंने कहा कि RAS 2023 के साक्षात्कार अब तक चल रहे हैं और अंतिम परिणाम जारी नहीं हुआ है, जिससे कई उम्मीदवार असमंजस में हैं और दोबारा परीक्षा दे रहे हैं।

मुख्य परीक्षा 2024 की तिथि को लेकर चिंता

गौरतलब है कि RAS मुख्य परीक्षा 2024 आगामी 17-18 जून को प्रस्तावित है। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के लिए मिलने वाला समय बेहद कम है, जिससे समस्त विषयों की समुचित तैयारी नहीं हो पा रही है।

उत्तर पुस्तिका नहीं मिलने से मूल्यांकन में मुश्किल

अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि मुख्य परीक्षा में असफल हुए उम्मीदवारों को आयोग की ओर से अब तक उत्तर पुस्तिकाएं नहीं मिली हैं, जिससे वे यह भी नहीं जान पा रहे कि कहां गलती हुई।

सैन्यकर्मियों को नहीं मिला समय, उठाई परीक्षा टालने की मांग

इस प्रदर्शन में शामिल सैन्य पृष्ठभूमि के अभ्यर्थियों ने बताया कि हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के चलते उनके अवकाश निरस्त कर दिए गए थे, जिससे उनकी तैयारी बुरी तरह प्रभावित हुई। उनका कहना है कि परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाकर उन्हें न्याय दिया जाना चाहिए।

प्रशासनिक अ​धिकारी बनने से पहले सड़कों पर उतरे

राजस्थान में युवाओं की सबसे बड़ी प्रशासनिक परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का आक्रोश अब सड़कों पर नजर आने लगा है। वे पारदर्शी और समान अवसर देने वाली परीक्षा प्रणाली की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि RPSC इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम उठाता है या नहीं।

Published on:
28 May 2025 11:47 am
Also Read
View All

अगली खबर