जयपुर

विधानसभा में गूंजा कोटा में छात्र आत्महत्या का मुद्दा, सरकार बोली- ‘कोचिंग संस्थानों में दादागिरी नहीं कर सकते’; विपक्ष का हंगामा

Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र 2025 के दौरान कोटा में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों को लेकर जमकर बहस हुई।

2 min read
Feb 20, 2025

Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र 2025 के दौरान कोटा में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों को लेकर जमकर बहस हुई। कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने सरकार से सवाल किया कि जब केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत कोचिंग संस्थानों में काउंसलर और साइकोलॉजिस्ट अनिवार्य किए जा चुके हैं, तो प्रदेश में कितने कोचिंग संस्थानों ने इस नियम का पालन किया है? क्या सरकार ने इसकी जांच के लिए अधिकारियों को भेजा है?

नया बिल लाने की तैयारी में सरकार

इस पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जवाब दिया कि राज्य सरकार एक नया कानून लाने की तैयारी कर रही है, जिससे कोचिंग संस्थानों में काउंसलर्स और साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति अनिवार्य की जाएगी। मंत्री ने बताया कि अब तक 27,000 छात्रों की काउंसलिंग करवाई जा चुकी है और सरकार ने काउंसलर्स व साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक यह बिल पास नहीं होता, सरकार कोचिंग संस्थानों में अधिकारियों को नहीं भेज सकती। उन्होंने कहा कि हम कोचिंग संस्थानों में जाकर दादागिरी नहीं कर सकते। लेकिन सरकार छात्रों की सुरक्षा के लिए गंभीर है और जल्द ही बिल लागू किया जाएगा।

विपक्ष ने विधानसभा में किया हंगामा

विधानसभा में सरकार के इस जवाब से विपक्ष को संतुष्टी नहीं मिली। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि छात्रों की आत्महत्याएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन हमें इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने नहीं दिया जा रहा।

वहीं, सरकार ने आश्वासन दिया कि 23 मार्च तक नया कानून लागू किया जाएगा और कोचिंग संस्थानों में काउंसलर व साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाएगी।

2025 में 7 छात्रों ने किया सुसाइड

8 जनवरी: हरियाणा के महेंद्रगढ़ के JEE छात्र नीरज ने फांसी लगाई।
9 जनवरी: मध्य प्रदेश के एक छात्र ने आत्महत्या की।
17 जनवरी: ओडिशा के छात्र ने सुसाइड किया।
18 जनवरी: बूंदी जिले के छात्र ने आत्महत्या की।
22 जनवरी: गुजरात की छात्रा ने सुसाइड किया।
22 जनवरी: असम के छात्र ने आत्महत्या कर ली।
11 फरवरी : सवाई माधोपुर के छात्र ने आत्महत्या की।

Updated on:
20 Feb 2025 12:54 pm
Published on:
20 Feb 2025 12:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर