जयपुर

Jvvnl: पीक सीजन में पावर ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन की याद, बड़े इलाकों में 3 से 5 घंटे तक शटडाउन का खाका तैयार

बिजली संबंधित शिकायतों की सुनवाई के लिए बनाए बिजली कॉल सेंटर भी मानों इन दिनों हांफ रहे हैं। उपभोक्ताओं को बिजली शिकायतें दर्ज कराने के लिए भी घंटों तक मशक्कत करनी पड़ रही है। गर्मी के पीक सीजन से पहले निगम की ओर से कराए मेंटीनेंस कार्यों पर बिजली गुल होने की शिकायतों के चलते सवालिया निशान लगने लगा है।

2 min read
May 23, 2025
जयपुर शहर में फैला बिजली तारों का जंजाल, पत्रिका फोटो

जयपुर में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं और उस पर बिजली गुल होने पर जैसे लोगों की जान ही हलक में अटक रही है। दूसरी तरफ जयपुर विद्युत वितरण निगम ​आदत के अनुसार पीक सीजन में अब शहर में लगे विद्युत ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड करने की तैयारी में जुटा है। बिजली संबंधित शिकायतों की सुनवाई के लिए बनाए बिजली कॉल सेंटर भी मानों इन दिनों हांफ रहे हैं। उपभोक्ताओं को बिजली शिकायतें दर्ज कराने के लिए भी घंटों तक मशक्कत करनी पड़ रही है। गर्मी के पीक सीजन से पहले निगम की ओर से कराए मेंटीनेंस कार्यों पर बिजली गुल होने की शिकायतों के चलते सवालिया निशान लगने लगा है।

जगतपुरा क्षेत्र में 3 घंटे शटडाउन

जयपुर विद्युत वितरण​ निगम ने शुक्रवार सुबह 7 से 10 बजे तक जगतपुरा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुधार को लेकर दांतली स्थित 33 केवीए पावर हाउस में नया ट्रांसफार्मर लगाने की कार्रवाई को लेकर शटडाउन लिया है। पावर हाउस से जुड़े हैं कई रिहायशी इलाकों में बीते लंबे समय से बढ़ते लोड के चलते कम वोल्टेज आने, ​बिजली गुल होने की शिकायतों में बेतहाशा हुई बढ़ोतरी के चलते डिस्कॉम ने नया ट्रांसफार्मर लगाने का फैसला लिया। पावर हाउस में 5 एमवीए क्षमता का नया बिजली ट्रांसफार्मर लगाया गया है।

इन इलाकों में बिजली आपूर्ति होगी स्थिर

जगतपुरा क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद वीआइटी कॉलेज के आसपास की कॉलोनियों, रेल विहार बिल्डिंग, सुमन एन्क्लेव, बैंक कॉलोनी, चतरपुरा, दांतली, बॉश कॉलोनी, सिरौली, बुरथल और आस-पास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति स्थिर हो सकेगी।

अन्य कई इलाकों में शटडाउन की तैयारी

डिस्कॉम से मिली जानकारी के अनुसार शहर में भीषण गर्मी के कारण बढ़ रहे विद्युत भार के चलते बिजली ट्रांसफार्मरों की क्षमता को बढ़ाए जाएगा। शहर में सांगानेर, जगतपुरा के आसपास क्षेत्र, जवाहर नगर, मानसरोवर एक्सटेंशन समेत कई इलाकों कम क्षमता वाले बिजली ट्रांसफार्मर की जगह उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने की योजना तैयार की गई है। क्रमवार शटडाउन लेकर प्रस्तावित कार्य कराने की तैयारी जल्द शुरू होगी।

गर्मी से पिघले इंसुलेटर,केबिल

बिजली इंजीनियरों के अनुसार दिन में पारा 44- 45 डिग्री सेल्सियस रहने और बढ़ते विद्युत लोड के चलते बिजली आपूर्ति से जुड़े उपकरण इंसुलेटर, केबिल, बिजली ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतें भी बढ़ रही है। विद्युत पोल पर लगे इंसुलेटर भीषण गर्मी से खराब होने पर भी बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है।

मेंटीनेंस पर उठते सवाल

शहर में आंधी अंधड़ चलते ही विद्युत निगम विद्युत आपूर्ति बंद कर देता है। निगम के अफसरों का कहना है कि अंधड़ चलने व बारिश के दौरान संभावित बिजली जनित हादसों को रोकने के लिए यह कदम उठाया जाता है। दूसरी तरफ विद्युत निगम कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद कर बिजली लाइनों, टांसफार्मर्स की मेंटीेनेंस करने का दावा करता है। ऐसे में अंधड़ बारिश के दौरान बिजली गुल होने की​ स्थिति में खुद निगम की कार्य कुशलता पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं।

Published on:
23 May 2025 09:32 am
Also Read
View All

अगली खबर