18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाली नोट फैक्ट्री का पर्दाफाश, यूपी से सरगना गिरफ्तार

राजधानी में जाली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद अब पुलिस ने गिरोह के सरगना गौरव पुडीर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर. राजधानी में जाली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद अब पुलिस ने गिरोह के सरगना गौरव पुडीर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से जाली नोट छापने के उपकरण जब्त किए गए हैं।

इस कार्रवाई में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 6 लाख 51 हजार रुपए के जाली नोट बरामद किए गए हैं।पुलिस आयुक्त जयपुर सचिन मित्तल ने बताया कि जाली नोट बनाने और खपाने का यह नेटवर्क जयपुर के साथ-साथ नागौर तक फैला हुआ था। इससे पहले चित्रकूट थाना पुलिस की सूचना पर नागौर में भी कार्रवाई की गई। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी जाली नोट से जुड़े प्रकरण दर्ज होना सामने आया है।

विशेष पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह के सुपरविजन में सीएसटी और चित्रकूट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में गोविंद चौधरी और देवेश फांडा से पूछताछ के बाद गौरव पुडीर को पकड़ा गया है।