जयपुर

Jaipur: आरसीए-स्पोर्ट्स काउंसिल के बीच रेंट एग्रीमेंट पर हुआ समझौता, एसएमएस में रणजी मैचों की वापसी

जयपुर. लंबे अर्से से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद और आरसीए एडहॉक कमेटी के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया। दोनों के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम का एमओयू खत्म होने के बाद से तनातनी चल रही थी।

2 min read
Jul 25, 2025
आरसीए-स्पोर्ट्स काउंसिल के बीच विवाद सुलझा, पत्रिका फोटो

Sms Stadium: जयपुर. लंबे अर्से से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद और आरसीए एडहॉक कमेटी के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया। दोनों के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम का एमओयू खत्म होने के बाद से तनातनी चल रही थी। आरसीए एडहॉक कमेटी के कंवीनर डीडी कुमावत ने राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया से गुरुवार को मुलाकात की और एसएमएस स्टेडियम के उपयोग के लिए रेंट एग्रीमेंट उन्हें सौंपा। इस अवसर पर कमेटी सदस्य आशीष तिवारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: 5वीं बार बढ़ा RCA एडहॉक कमेटी का कार्यकाल, संघ ने कहा- क्रिकेट को खत्म करने की रची जा रही साजिश

एसएमएस स्टेडियम में होंगे रणजी मैच

कंवीनर डीडी कुमावत ने कहा कि हमारा प्रयास राजस्थान की क्रिकेट को पटरी पर लाना है। हम रणजी मुकाबले यहीं पर कराएंगे हालांकि कुछ मैच अन्य स्थान पर भी हो सकते हैं। एसएमएस स्टेडियम को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है। सीएम भजनलाल शर्मा और खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार राजस्थान में क्रिकेट के विकास, युवा खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाओं सहित उच्च स्तरीय क्रिकेट मैदान उपलब्ध कराने के लिए आरसीए एडहॉक कमेटी हरसंभव प्रयास कर रही है।

आज जारी होगा क्रिकेट कैलेंडर

कुमावत ने बताया कि बीसीसीआई के आगामी सत्र के हिसाब से राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी की ओर से शुक्रवार को क्रिकेट कैलेंडर जारी किया जाएगा। इसके अंतर्गत सीनियर, जूनियर, महिला और पुरुष वर्ग के मैचों के कार्यक्रम जारी किए जाएंगे। पूर्व टेस्ट स्टार व पूर्व रणजी कप्तान पंकज सिंह को समानजनक पद दिए जाने की कार्रवाई पर भी जल्द ही निर्णय हो जाएगा। पंकज के लिए मैंटोर, निदेशक आदि पदों पर विचार किया जा रहा है। कोच पद पर भी चयनकर्ताओं और 14 सदस्यीय कमेटी के अलावा एडहॉक कमेटी के सदस्यों की भी राय ली जाएगी।

जूनियर मैचों के 50 हजार, एकेडमी ग्राउंड के 25 हजार प्रतिदिन

कुमावत ने बताया कि एसएमएस स्टेडियम के उपयोग पर हमें रणजी स्तर के सीनियर मैचों के लिए एक लाख रुपए प्रतिदिन जबकि जूनियर मुकाबलों के लिए 50 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से किराया स्पोर्ट्स काउंसिल को देना होगा। वहीं आरसीए एकेडमी के कार्यालय के लिए 50 हजार रुपए प्रति माह और एकेडमी स्थित छोटे ग्राउंड पर मैचों के लिए 25 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से रेंट देना होगा। इस निर्णय में मुझे सभी कमेटी सदस्यों धनंजय सिंह खींवसर, पिंकेश पोरवाल, आशीष तिवारी व मोहित यादव का पूर्ण सहयोग मिला है। अब सवाई मानसिंह स्टेडियम व आरसीए एकेडमी ग्राउंड पर बीसीसीआई की क्रिकेट प्रतियोगिताएं, प्रशिक्षण शिविर, आरसीए की घरेलू प्रतियोगिताएं, शिविर आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें

IPL से पहले राजस्थान क्रिकेट में बढ़ा विवाद, खेल मंत्री ने कहा- खेल के साथ नहीं होने देंगे ‘खेल’; जानें मामला

Published on:
25 Jul 2025 08:19 am
Also Read
View All

अगली खबर