
राजस्थान क्रिकेट संघ (पत्रिका फाइल फोटो)
जयपुर: तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए हुए एक बार फिर से सरकार ने राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) की एडहॉक कमेटी पर अपना विश्वास जताते हुए अगले तीन महीने के लिए उसका कार्यकाल बढ़ा दिया है। एडहॉक कमेटी के कार्यकाल में यह पांचवीं बार बढ़ोतरी हुई है।
सरकार की पूर्व की कमेटी में भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी कंवीनर हैं। वहीं धर्मवीर सिंह, विमल शर्मा, रतन सिंह, हरीश चंद्र सिंह और धनंजय सिंह खींवसर सदस्य के रूप में हैं। परंतु कंवीनर बिहाणी चौथे कार्यकाल में पाली और बीकानेर जिलों को निलंबित कर दिया था।
पाली से धर्मवीर सिंह और बीकानेर से रतन सिंह एडहॉक कमेटी में सदस्य के रूप हैं। अब उन्हें बदला गया या उनके स्थान पर किसे लिया गया। यह जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। हालांकि, एडहॉक कमेटी को आगामी तीन माह में चुनाव करवाए जाने के निर्देश थे। परंतु ऐसा नहीं हुआ और सरकार ने पांचवीं बार एडहॉक कमेटी का कार्यकाल बढ़ा दिया। आरसीए की किसी भी एडहॉक कमेटी का कार्यकाल इतनी बार नहीं बढ़ा है।
एडहॉक कमेटी का गठन 28 मार्च, 2024 को उस समय किया गया था। जब राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद और आरसीए के बीच एमओयू 22 फरवरी को समाप्त हो गया था। सरकार ने आरसीए से एमओयू नहीं करके एडहॉक कमेटी का गठन तीन महीने के लिए किया था। इसके बाद तीन बार इसके कार्यकाल में इजाफा किया गया।
28 मार्च 2024 को एडहॉक कमेटी बनने के बाद पहली बार 29 जून 2024 को, दूसरी बार 28 सितंबर 2024 को और तीसरी बार 26 दिसंबर, 2024 की निरंतरता में अब चौथी बार 28 मार्च, 2025 को और अब पांचवीं बार 27 जून 2025 को एडहॉक कमेटी का कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ाया गया है।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) में शुक्रवार को राजस्थान के पांच जिला क्रिकेट संघों ने राज्य क्रीड़ा परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सभी ने एकसुर में कहा कि खेल परिषद राजस्थान की क्रिकेट को खत्म करने की साजिश रच रही है। सभी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही।
पत्रकार वार्ता में जैसलमेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव व आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्य विमल शर्मा, नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव आरएस नांदू, जालौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सतीश व्यास, भरतपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी और डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुशील जैन मौजूद थे।
नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव आरएस नांदू ने खेल मंत्री और खेल विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी खेल परिषद की जो नीतियां चल रही हैं, उसके अनुसार कांग्रेसियों को तो रबड़ी खिलाई जा रही है और भाजपाई चाय को भी तरस रहे हैं।
भाजपा समर्थित खेल संघों को जबर्दस्ती निशाना बनाया जा रहा है। कंवीनर जयदीप बिहाणी के साथ हम अपनी यही वेदना सीएम को बताना चाहते हैं और जल्द ही उनसे मिलेंगे। हमारे जिलों में खेल परिषद का आब्जर्वर नहीं भेजा जाता जबकि अन्य जगह आब्जर्वर जा रहा है।
Published on:
28 Jun 2025 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
