Jaipur-Ahmedabad Flight: जयपुर एयरपोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। जयुपर से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले पायलट ने प्लेन को रोक दिया। बाद में उड़ान को रद्द कर दिया गया, क्योंकि प्लेन में बड़ी खराबी थी और विमान में 60 यात्री सवार थे।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए रवाना होने जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7217 उस वक्त अचानक चर्चा में आ गई, जब टेक-ऑफ से कुछ ही सेकेंड पहले फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने से अफरातफरी मच गई। तय समय सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरने वाली फ्लाइट जैसे ही रनवे की ओर बढ़ी, तभी पायलट को किसी तकनीकी समस्या का आभास हुआ और उन्होंने तुरंत ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को इसकी जानकारी दी।
फ्लाइट पहले से तय वक्त पर बोर्डिंग प्रोसेस पूरा कर चुकी थी। 60 यात्रियों को फ्लाइट में बैठा दिया गया था और विमान रनवे की ओर बढ़ रहा था। लेकिन उड़ान भरने से कुछ ही सेकेंड पहले पायलट को टेक्निकल इश्यू का संकेत मिला, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। सावधानी बरतते हुए पायलट ने विमान को उड़ाने की बजाय टैक्सीवे के जरिये एयरपोर्ट के एप्रन एरिया में वापस पार्क कर दिया।
घटना के तुरंत बाद जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और फ्लाइट की तकनीकी जांच शुरू की। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि तकनीकी खराबी मामूली नहीं, बल्कि बड़ी है और इसे तुरंत ठीक करना संभव नहीं है। ऐसे में इंडिगो प्रबंधन ने फ्लाइट को रद्द करने का फैसला किया।