Jaipur Art Week: आठ दिन तक चलने वाले जयपुर आर्ट वीक आज से शुरू हो गया है। जिसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर के कलाकारों के आने का सिलसिला जारी है।
Jaipur Art Week: जयपुर। जयपुर आर्ट वीक का चौथा संस्करण आज से शुरू हो गया है, जो 3 फरवरी तक चलेगा। जिसमें दुनियाभर के कलाकारों का जुटना शुरू हो गया है। पब्लिक आर्ट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीएटीआई) की ओर से आयोजित आठ दिवसीय कार्यक्रम में जयपुर शहर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों को कला प्रदर्शनियों और सांस्कृतिक गतिविधियों से सजाया जाएगा।
राजस्थान पत्रिका के सपोर्ट से आयोजित इस फेस्टिवल की थीम ’आवतो बायरो बाजे: द थंडर्स रोर ऑफ एन एंपेंडिंग स्टोर्म’ रहेगी। कार्यक्रम में कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं जैसे लिवरपूल बाइनियल, ब्रिटिश काउंसिल, एमबसेड द फ्रांस के सहयोग से किया जा रहा है।
जयपुर आर्ट वीक फेस्टिवल के पहले दिन आज सुबह 11 बजे से जलमहल पर आर्टिस्ट नंदन घीया का ’मंथन’ आर्टिस्ट वॉक थ्रू का आयोजन होगा। इसी जगह कलाकार निशांत घीया ’इधर-उधर’ में तस्वीरों को शोकेस करेंगे। जबकि दोपहर 12.30 बजे हवामहल पर लोरेंजो विट्टोरी ग्रामीण भारत को मूर्तिकला और शिल्पकारी के रूप में प्रस्तुत करेंगी।