Jaipur Gas Leak News: घटना रात्रि 1 बजकर 10 मिनट की है, जब ट्रक कालवाड़ से ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर की ओर जा रहा था।
Jaipur Gas Leak Case: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया। DPS कट के पास टॉरेन्ट गैस कंपनी के CNG सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में अचानक वॉल्व पाइप के खुलने से तेज गैस रिसाव शुरू हो गया। घटना रात्रि 1 बजकर 10 मिनट की है, जब ट्रक कालवाड़ से ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर की ओर जा रहा था।
जैसे ही ट्रक ड्राइवर ने गैस के तेज प्रेशर और रिसाव को महसूस किया, उसने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर सूचना दी। गैस रिसाव की खबर से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। वाहन चालकों में दहशत फैल गई और ट्रैफिक रुक गया।
सूचना मिलते ही भांकरोटा पुलिस चेतक के ड्राइवर सुनील कुमार और चेतक इंचार्ज राजूराम तुरंत मौके पर पहुंचे। दोनों ने सूझबूझ दिखाते हुए हाईवे पर ट्रैफिक को रोककर डायवर्ट कर दिया, जिससे किसी बड़े हादसे से बचाव हो सका। साथ ही उन्होंने टॉरेन्ट गैस कंपनी के अधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी सूचित किया।
कुछ ही देर में भांकरोटा थाना ड्यूटी ऑफिसर हेड कॉन्स्टेबल ताराचंद, बगरू सीआई मोतीराम शर्मा, जिला गश्त अधिकारी हरिराम जाखड़, पुलिस उपायुक्त यातायात शहीन सी., और मानसरोवर फायर स्टेशन से एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। गैस अधिकारियों और फायर टीम ने रिसाव को रोकने की प्रक्रिया शुरू की।गैस रिसाव को रोकने के बाद ट्रक को रिंग रोड की ओर 500 मीटर दूर ले जाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया गया। इसके बाद ट्रक की सम्पूर्ण जांच की गई और फिर उसे रवाना किया गया। गौरतलब है कि ट्रक में 60 CNG सिलेंडर भरे हुए थे और यदि समय रहते रिसाव नहीं रोका जाता तो बड़ा धमाका और जानमाल का नुकसान हो सकता था। पुलिस और गैस अधिकारियों की सतर्कता और तेज कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है।