Jaipur Crime: राजधानी जयपुर की पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो वारदात-दर-वारदात को अंजाम दे रहा था। उसने इतनी चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया कि सुनने वाले के कान खड़े हो जाएं।
Jaipur Crime: जयपुर। अशोक नगर थाना पुलिस ने सेंट्रल पार्क में एक महिला को बेहोश करके लूट की वारदात करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटे हुए जेवर, छीने गए 6 मोबाइल और चोरी के तीन दुपहिया भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो वह हाथ छुड़ाकर भाग गया, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर फिर से दबोच लिया।
डीसीपी (साउथ) राजर्षि राज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सत्यम बहरूपिया उर्फ सुबान (26) मूलत: इंदौर हाल कादरशाह बाबा, झालानी वाले की दरगाह टोंक रोड का रहने वाला है। अनिता कॉलोनी निवासी पीड़ित अनुराधा शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि 4 जुलाई को शाम 7 से 8 बजे के बीच वह सेंट्रल पार्क में वॉक पर गई थी।
वॉकिंग खत्म करके हाईकोर्ट के सामने वाले गेट से निकलने जा रही थी तभी किसी ने पीछे से आकर उसका गला और मुंह दबाकर बेहोश कर दिया। इस दौरान उसकी सोने की दो अंगूठी और चांदी की एक अंगूठी निकालकर भाग गया।
आरोपी ने बताया कि वह मोबाइल चोरी कर घर पर एकत्र कर रहा था। उसका 50 मोबाइल चुराने का टारगेट था। इसके बाद उनको इंदौर में बेचने की तैयारी थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी सत्यम ने बताया कि सेंट्रल पार्क में सोने की दो और चांदी की एक अंगूठी लूटी। तीन दुपहिया वाहन सेंट्रल पार्क से चुराए। त्रिमूर्ति सर्कल से लैपटॉप, फोन, पर्स, सोने की चेन चुराई। नारायण सिंह सर्कल और ट्रांसपोर्ट नगर में कैब से 3 मोबाइल चुराए। ट्रांसपोर्ट नगर थाने से स्कूटर, हसनपुरा पुलिया स्थित कैब से दो मोबाइल व पर्स चोरी, एसएमएस थाने के पीछे बाइक और नेहरू पार्क बजाज नगर से बैटरी चुराई।
एडिशनल डीसीपी ललित किशोर शर्मा ने बताया कि लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद रूट मैप तैयार किया। पुलिस ने गेट नम्बर पांच पर वारदात होने के बाद एक पुलिसकर्मी को लगाए रखा। शुक्रवार को आरोपी सेंट्रल पार्क आया तो पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया। वह उसे थाने ले जा रहा था, तभी लुटेरा हाथ छुड़ाकर नाले की तरफ भाग गया और नाले में छलांग लगा दी। पुलिस ने घेराबंदी करने के बाद उसे दबोचा।