Saras Milk Price : जयपुर डेयरी ने सरस दूध के दाम दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। जिससे आमजन की जेब पर भार पड़ेगा। नए दाम रविवार शाम से लागू होंगे।
जयपुर। जयपुर डेयरी ने सरस दूध के दाम दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। जिससे आमजन की जेब पर भार पड़ेगा। नए दाम रविवार शाम से लागू होंगे। इस संबंध में जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया कि जयपुर शहर व ग्रामीण के अलावा दौसा, दूदू, कोतपूतली-बहरोड में दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई है।
नई दरों के अनुसार अब सरस ताजा (टोण्ड) दूध का आधा लीटर पैकेट 26 रुपए, एक लीटर दूध का पैकेट 52 रुपए और छह लीटर दूध का पैकेट 312 रुपए में उपलब्ध होगा। इसी प्रकार सरस स्मार्ट दूध (डीटीएम) के आधा लीटर का पैकेट 22 रुपए, एक लीटर दूध 44 रुपए व सरस गोल्ड दूध के आधा लीटर का पैकेट 33 रुपए, एक लीटर का पैकेट 66 रुपए व छह लीटर का पैकेट 396 रुपए में तो, सरस स्टेंडर्ड दूध (शक्ति) का आधा लीटर पैकेट 29 रुपए, एक लीटर दूध का पैकेट 58 रुपए में और सरस लाइट दूध का 400 मिली का पैकेट 15 रुपए व छह लीटर का पैकेट 222 रुपए में उपलब्ध होगा।
दूध के दाम के साथ ही डेयरी ने बूथ संचालक यानी खुदरा विक्रेताओं के मार्जिन(कमीशन) में भी 3 प्रतिशत की वृद्धि की है। जिससे अब उन्हें 1.50 रुपए से बढ़कर 1.56 रुपए प्रति लीटर दिया जाएगा। साथ ही छह लीटर पैकिंग पर 2 रुपए प्रतिलीटर मार्जिन देना यथावत रखा गया है।