Borewell Accident : राजस्थान में बीते 8 माह में चेतना का खुले बोरवेल में गिरने की घटना छठां उदाहरण है। यह दुर्घटनाएं राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन के लिए बड़ा सबक है। खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना को लेकर जयपुर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए जिला कलक्टर के निर्देश पर शनिवार को जिले में 328 खुले बोरवेल को बंद करवाया गया है।
Borewell Accident : जयपुर में बच्चों के गिरने की घटना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। एक दिन में ही जयपुर में में प्रशासन ने 328 खुले बोरवेल को बंद करवा दिया है। जिला प्रशासन के लिए कोटपूतली के कीरतपुरा की ढाणी बडियावाली में बोरवेल में फंसी चेतना एक बड़ा सबक है। चेतना को बोरवेल में फंसे हुए आज रविवार को 7वां दिन है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पर सफलता नहीं मिल रही है। परिजन जहां मायूस हैं वहीं प्रशासन मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है।
जयपुर जिला कलक्टर जितेन्द्र सोनी ने बताया कि जयपुर तहसील में 4 बोरवेल, आमेर तहसील में 15, कालवाड़ तहसील में 2 , तूंगा तहसील में 50, जमवारामगढ़ तहसील में 6, माधोराजपुरा तहसील में 7, बस्सी तहसील में 17, चाकसू तहसील में 32, आंधी तहसील में 15, किशनगढ़-रेनवाल तहसील में 2, कोटखावदा तहसील में 5, सांभर तहसील में 31, जोबनेर तहसील में 10, रामपुरा डाबड़ी तहसील में 7, सांगानेर तहसील में 12, शाहपुरा तहसील में 20, चौमूं तहसील में 20, जालसू तहसील में 10, दूदू तहसील में 27, फागी तहसील में 14 और मौजमाबाद तहसील में 22 खुले बोरवेल बंद करवाए गए।
10 दिसंबर : दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में 56 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आर्यन को बोरवेल से निकाला गया, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया था।
20 नवंबर : बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी में चार साल का मासूम खेलते खेलते बोरवेल में गिर गया। 6 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया, पर तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया था।
25 अक्टूबर : दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के टोडा ठेकला गांव में बोरवेल पर काम करते समय मिट्टी ढहने से एक किसान की मौत हो गई थी।
18 सितंबर : दौसा जिले के बांदीकुई में गुढ़ा रोड स्थित गांव जोधपुरिया में करीब ढाई साल की मासूम बालिका गहरे बोरवेल में गिरी। बच्ची को बचा लिया गया था।
28 अगस्त : दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा क्षेत्र के राणौली गांव में मिट्टी ढहने से बोरवेल में किसान गिरा। हुई मौत।
25 मई : अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के कनवाडा गांव में 5 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, सकुशल बचाया गया।