जयपुर

Jaipur Accident: बेकाबू डंपर ने जो भी सामने आया उसे ​कुचल दिया, तस्वीरें देखकर दहल उठेगा दिल

Jaipur Road Accident: राजधानी जयपुर में सोमवार को तेज रफ्तार डंपर का कहर देखने को मिला। लोहा मंडी में बेकाबू डंपर दर्जनों वाहनों को रौंदता हुआ निकल गया।

2 min read
Nov 03, 2025
जयपुर में डंपर का कहर। फोटो: पत्रिका

जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार को तेज रफ्तार डंपर का कहर देखने को मिला। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहा मंडी में बेकाबू डंपर दर्जनों वाहनों को रौंदता हुआ निकल गया। 300 मीटर तक जगह-जगह शव पड़े नजर आए तो सड़क भी खून से लाल हो गई।

इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक से दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में 3 गंभीर घायलों का उपचार जारी है। इसके अलावा 6 घायलों का कांवटिया अस्पताल में उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें

जयपुर के हरमाड़ा में भयावह सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 13 लोगों को रौंदा, कई घायल; सामने आई हादसे की वजह

जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब एक बजे डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की ओर से हाईवे पर चढ़ने के लिए जा रहा था। तभी डंपर अनियंत्रित हो गया और दर्जनों वाहनों को रौंदते हुए निकल गया। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने से यह भयावह हादसा हुआ।

मच गई अफरा-तफरी

बेकाबू डंपर को अपनी ओर आता देख लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़ते नजर आए। कुछ चालक वाहनों से निकलकर भागने लगे।

बेकाबू डंपर ने जो भी सामने आया, उसे ​कुचल दिया। चाहे वो वाहन हो या इंसान। यह नजारा देखकर आसपास के लोगों की रूह भी कांप उठी।

300 मीटर दूर से टक्कर मारता हुआ आया

स्थानीय लोगों के मुताबिक 300 मीटर तक बेकाबू डंपर रास्ते पर दौड़ता रहा। इस दौरान जो भी वाहन या व्यक्ति सामने आया उसे डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया।

इतना ही नहीं डंपर को आते देख हड़बड़ाहट में कई वाहन भी आपस में टकरा गए।

हादसे के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल, एडिशनल स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

हर किसी का दिल दहल उठा

हादसे का खौफनाक मंजर कुछ लोगों ने कैमरे में कैद किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, हादसे के बाद भी तस्वीरें भी सामने आई है, जिन्हें देखकर हर किसी का दिल दहल उठा।

ये भी पढ़ें

फलोदी बस हादसा: ‘पत्नी को जाने से मना किया था… फिर रोका नहीं,’ अस्पताल में बिलखते पति ने जो कहा…पढ़ें पूरी कहानी

Also Read
View All

अगली खबर