जयपुर

जयपुर में बम धमकी का सिलसिला जारी, ESIC अस्पताल में मचा हड़कंप; अजमल कसाब के नाम से आया ई-मेल

Rajasthan News: जयपुर में बम धमकी के ई-मेल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में शहर के ईएसआईसी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

2 min read
Jun 26, 2025
File photo, source – Patrika Network

ESIC Hospital Received Bomb Threat: जयपुर में बम धमकी के ई-मेल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में शहर के ईएसआईसी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी अजमल कसाब के नाम से भेजे गए एक ई-मेल के जरिए दी गई। जैसे ही अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना मिली, पुलिस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं।

इस दौरान पूरे अस्पताल परिसर को खाली कराकर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच में इसे किसी शरारती तत्व की करतूत माना जा रहा है।

जांच के लिए साइबर सेल की मदद ली

सदर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और मेल की जांच के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। सुरक्षा कारणों से अस्पताल में आवाजाही पर सख्त नियंत्रण रखा गया है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरत रही हैं।

कई बार मिल चुकी बम की धमकियां

बताते चलें कि जयपुर में बम धमकियों का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ समय से शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों को निशाना बनाकर धमकी भरे ई-मेल भेजे जा रहे हैं। 8, 12 और 13 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं।

इनमें से 13 मई को मिले ई-मेल में बम धमकी के साथ-साथ एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी की गई थी। इस मामले में अहमदाबाद से एक महिला को गिरफ्तार किया गया था, जो जयपुर में चार-पांच बार ऐसी धमकियां भेज चुकी थी।

इसके अलावा, 9 मई को जयपुर मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जयपुर मेट्रो की आधिकारिक मेल आईडी पर आए इस ई-मेल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जिक्र करते हुए मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को उड़ाने की बात कही गई थी। हालांकि, उस दौरान भी गहन जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

पुलिस बरत रही है सतर्कता

लगातार मिल रही इन धमकियों ने शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस और प्रशासन हर बार की तरह इस मामले में भी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। साइबर सेल इन धमकी भरे ई-मेल्स के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Updated on:
26 Jun 2025 09:11 pm
Published on:
26 Jun 2025 12:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर