जयपुर

Jaipur Gas Leakage: जयपुर में ऑक्सीजन प्लांट में गैस का रिसाव, गाड़ियों और पेड़ पर जमी बर्फ की चादर

Jaipur Gas Leakage: राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा रोड नंबर-18 पर मंगलवार शाम एक ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीकेज की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

2 min read
Dec 31, 2024

Jaipur Gas Leakage: राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नम्बर 18 के पास मंगलवार शाम को ऑक्सीजन गैस प्लांट में वॉल्व टूटने से गैस लीक हो गई। गैस लीक होने से आस-पास खड़े वाहनों पर बर्फ जम गई और पेड़ पौधों पर बर्फ की चादर बिछ गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो दमकलों ने आधा घंटे तक पानी की बौछार कर वॉल्व को बंद कर दिया। गैस रिसाव से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

सहायक अग्निशमन अधिकारी भंवर सिंह हाड़ा ने बताया कि अजमेरा गैस प्लांट के नाम से रोड नंबर-18 विश्वकर्मा में ऑक्सीजन प्लांट है। प्लांट में दो बड़े टैंकर सीओटू गैस के स्टोरज के लिए बने हुए हैं। गैस टैंकर के जरिए सीओटू गैस स्टोरज के लिए आई थी। स्टोरज टैंकर में गैस डालकर वॉल्व बंद कर दिया गया। वॉल्व सही तरीके से नहीं लगने के कारण गैस प्रेशर के चलते टूट गया। गैस लीकेज होने पर सफेद धुआं धुंआ हो गया। बताया जा रहा है कि टैंकर में 20 टन गैस थी। जो रिसाव होने के बाद आधी रह गई।

वाहनों और पेड़ों पर जमी बर्फ

थानाप्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट में रिसाव होने की वजह से आस-पास खड़े वाहनों में बर्फ की चादर बिछ गई। साथ ही पेड़ों पर भी बर्फ जम गई। ठंडी होने के कारण सीओटू गैस नीचे बैठने से बर्फ की चादर सी लग रही थी।

बता दें, पुलिस ने ऑक्सीजन प्लांट के मालिकों को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उपकरणों और सुरक्षा उपायों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Updated on:
31 Dec 2024 09:34 pm
Published on:
31 Dec 2024 06:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर