जयपुर

Jaipur Hit And Run: जयपुर में ट्रोले ने स्कूटी सवार 2 भाइयों को कुचला, एक KM दूर वाहन छोड़कर भागा ड्राइवर

Trailer Hit And Run In Jaipur: जयपुर में खिरणी फाटक के पास सर्विस रोड पर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार दो भाइयों को कुचल दिया।

less than 1 minute read
Dec 09, 2025
मृतक प्रमोद और मोहित ओझा। फोटो: पत्रिका

जयपुर। खिरणी फाटक के नजदीक सोमवार को सर्विस रोड पर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार दो जनों को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन को एक किलोमीटर दूर तक भगा ले गया और उसे वहां खड़ा कर भाग गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में माचवा निवासी मोहित ओझा व मध्य प्रदेश निवासी प्रमोद ओझा की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Accident: हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी बस, महिला टीचर सहित 3 लोगों की मौत

पीओपी का काम करते थे दोनों

दोनों पीओपी का काम करते थे। दोनों रोज की तरह सोमवार सुबह काम पर जा रहे थे, तभी खिरणी फाटक सर्विस रोड पर ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। पुलिस ट्रेलर जब्त कर चालक को तलाश रही है।

रिश्ते में भाई हैं दोनों

हादसे का शिकार मोहित व प्रमोद दोनों रिश्ते में भाई लगते हैं। हादसे की सूचना पर उनके घर में कोहराम मच गया। परिजन राहुल ओझा ने बताया कि दोनों एक साथ काम करते थे और एक साइड पर काम करने जा रहे थे।

डंपर हादसे की याद हुई ताजा

खिरणी फाटक से कुछ किलोमीटर दूर ही विश्वकर्मा 14 नंबर पुलिया के पास हाल ही डंपर से कुचलने पर 15 लोगों की मौत का मंजर याद आया गया।

ये भी पढ़ें

Jaipur: फिर बेकाबू हुआ डंपर, सोड़ाला में देर रात मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर, कार को रौंदा, मची चीख-पुकार

Also Read
View All

अगली खबर