JDA Housing Scheme : जेडीए एक साथ तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च करने जा रहा है। 12 मई को जेडीए में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा इन तीनों योजनाओं को लॉन्च करेंगे।
जयपुर। जेडीए एक साथ तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च करने जा रहा है। 12 मई को जेडीए में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा इन तीनों योजनाओं को लॉन्च करेंगे। 13 मई से लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन योजनाओं में 765 भूखंड हैं। 12 जून तक आवेदन कर सकेंगे। पहले इन योजनाओं को जेडीए मार्च में ला रहा था, लेकिन रेरा में पंजीयन न होने की वजह से इनको लॉन्च नहीं किया गया। ये आवासीय योजनाएं दौलतपुरा, चाकसू और बस्सी में हैं।
गंगा विहार------233---------------14000
यमुना विहार------ 232------------15500
सरस्वती विहार------300----------11000
-45 वर्ग मीटर तक
-46 से 75 वर्ग मीटर तक
-76 से 120 वर्ग मीटर तक
-121 से 220 वर्ग मीटर तक
-220 वर्ग मीटर से अधिक
-गंगा विहार: जयपुर-आगरा हाईवे से 2.5 किमी दूर, कृषि अनाज मंडी, बस्सी के पीछे और बस्सी रेलवे स्टेशन के पास। योजना में 30 मीटर चौड़ी सडक़ पहुंच मार्ग के रूप में मिलेगी।
-यमुना विहार: चाकसू तहसील के काठावाला में यह योजना है। टोंक रोड के पास है। जयपुर एयरपोर्ट से 39 किमी दूर है।
सरस्वती विहार: दौलतपुरा के ग्राम बैनाड़मय में यह योजना है। बैनाड़ रेलवे स्टेशन से 3.4 किमी दूर और दौलतपुरा अंडरपास के पास और सीकर रोड से 6.1 किमी दूरी पर है।
तीनों योजनाओं में सड़क बनवाने से लेकर भूखंडों के डिमार्केशन करीब 15 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। सरस्वती विहार में तो काम भी शुरू हो गया है।