10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JDA Housing Scheme: लो फिर आई अच्छी खबर, जयपुर में इन जगहों पर 3 और आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा जेडीए

JDA Housing Scheme: जयपुर में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है।

2 min read
Google source verification
jda

JDA Housing Scheme: जयपुर। जयपुर में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। जेडीए इस साल तीन आवासीय योजनाएं लॉन्च कर चुका है। जिनमें से एक की लॉटरी निकाली जा चुकी है और दो योजनाओं के लिए लॉटरी निकलना बाकी है। इसी बीच अच्छी खबर ये है कि जेडीए 3 और आवासीय योजनाएं लॉन्च करने वाला है।

जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में शुक्रवार को कालवाड़ रोड स्थित अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाली गई। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने योजना की लॉटरी कम्प्यूटर का बटन दबाकर निकाली। 284 भूखंड वाली इस योजना में 83167 लोगों ने भाग्य आजमाया था।

लोगों को मिलेंगे विवाद रहित भूखंड

लॉटरी निकाले जाने के बाद मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि अगले माह जेडीए शहर के अलग-अलग स्थानों पर तीन आवासीय योजनाएं और लॉन्च करेगा। इससे लोगों को विवाद रहित भूखंड मिल सकेंगे।

यहां आएंगी नई योजनाएं

1- जोन 12 के मंशारामपुरा में करीब 80 हजार वर्गमीटर में आवासीय योजना की कवायद चल रही है। इस योजना में करीब 250 भूखंड होंगे।

2- दौलतपुरा, बैनाड़ में 1.89 लाख वर्ग मीटर एरिया 350 भूखंडों की योजना सृजित करने की जेडीए तैयारी में है। यहां दुकानें भी होंगी।

3- जोन-13 में बस्सी के करधनी में योजना सृजित करेगा। जेडीए अधिकारियों की मानें तो इसमें 250 से अधिक भूखंड सृजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: जयपुर में सस्ते प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, एक और आवासीय योजना लेकर आएगा जेडीए

जेडीए में कार्मिकों की कमी होगी दूर

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि इन कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने का काम भी चल रहा है ताकि, लोग घर बनाकर रह सकें। जेडीए में कार्मिकों की कमी पर मंत्री ने कहा कि वित्त विभाग को पत्रावली भेजी है। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद स्थायी कार्मिक जेडीए को मिलेंगे।

जेडीसी आनंदी ने कहा कि कई वर्ष के बाद जेडीए ने योजना लॉन्च की है। सामूहिक प्रयास से भूमि से अतिक्रमण हटाया और योजना सृजित की गई। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद निजी व्यक्तियों और सहकारी समितियों के माध्यम से जो योजनाएं विकसित हुईं, उनकी शिकायतें मिली थीं। उसके बाद कॉलोनी सृजित की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: जयपुर-कोटा-जोधपुर में होंगे एक-एक नगर निगम, अब नए सिरे से होगी वार्ड परिसीमन व पुनर्गठन प्रक्रिया


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग