जयपुर

Jaipur News: बेटे के सामने पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बोला- मैंने प्रीति को मार दिया है; जानें क्यों…?

जयपुर में पति ने पत्नी की चाकू से हत्या कर खुद थाने पहुंचा। जानें पूरा मामला...

2 min read
May 11, 2024

राजधानी जयपुर से बर्बरता की एक तस्वीर सामने आ रही है। जहां पति ने पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा। उसने पुलिस ऑफिसर से कहा कि मैंने पत्नी का गला काटकर मार दिया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में लहूलुहान हालत में महिला का शव मिला। मामला श्याम नगर इलाके का है।

सीआई कैलाश चंद मीणा ने बताया कि काजल सरकार (35) निवासी पश्चिम बंगाल पत्नी प्रीति सरकार (32) के साथ श्याम नगर इलाके में रह रहा था। शनिवार सुबह 7 बजे काजल सरकार थाने पहुंचा और ड्यूटी ऑफिसर को बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है। जिसके बाद ड्यूटी ऑफिसर काजल को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचा तो वहां प्रीति सरकार का शव खून से लथपथ मिला। उसके गले और पेट में चाकू से वार किए गए थे। इस पर पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया और थाने ले आई।

10 साल का बेटा मौके पर था मौजूद

पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान प्रीति का पहले पति से हुआ 10 साल का बेटा भी मौके पर मौजूद था। आरोपी ने उसके सामने ही प्रीति का गला काट दिया था। इस पर वह घबराकर मौके से भाग निकला। लोगों के बुलाने और पुलिस के आने पर वह दोबारा घर पहुंचा। बच्चा इतना घबराया हुआ है कि अभी कोई भी बात नहीं बता पा रहा है।

पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया। इसके बाद प्रीति की डेडबॉडी को एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

पत्नी से 3 दिन से चल रहा था झगड़ा

सीआई ने बताया- आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका प्रीति के साथ 3 दिन से झगड़ा चल रहा था। सुबह भी उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था। इस दौरान उसने चाकू से प्रीति का गला काट दिया और फिर पेट में वार कर उसकी हत्या कर दी। हालांकि झगड़े का मुख्य कारण आरोपी अभी तक नहीं बता पाया है।

Also Read
View All

अगली खबर