जयपुर

Rajasthan News : दुकानों पर लिखना अनिवार्य, मीट हलाल का या झटके का

Rajasthan News : जयपुर के ग्रेटर नगर निगम सीमा क्षेत्र की मीट की दुकानों पर विक्रेताओं ने अपने ग्राहकों को बताना शुरू कर दिया है कि वे हलाल का या झटके का मीट बेच रहे हैं।

2 min read
ग्रेटर नगर निगम जयपुर (File Photo)

Rajasthan News : ग्रेटर नगर निगम जयपुर सीमा क्षेत्र की मीट की दुकानों पर विक्रेताओं ने अपने ग्राहकों को बताना शुरू कर दिया है कि वे हलाल का या झटके का मीट बेच रहे हैं। वहीं, मीट की दुकानों के बाहर से लोगों को आने-जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है और नियमों की पालना करवाई जा रही है।

10 अवैध दुकानों को किया सील

पिछले दो दिन में 10 अवैध दुकानों को सील किया और करीब दो लाख रुपए कैरिंग चार्ज के वसूले। इस दौरान पांच थड़ियों को भी ध्वस्त किया गया। इनको सरकारी जमीन पर रखकर अवैध रूप से मांस का बेचान किया जा रहा था। पशु प्रबंधन शाखा के उपायुक्त हरेंद्र सिंह चिराणा ने बताया कि जगतपुरा, जगतपुरा कच्ची बस्ती, झालाना, प्रताप नगर, एनआरआइ कॉलोनी के आस-पास, इंडिया गेट, टोंक रोड, करतारपुरा, कठपुतली नगर, गोपालपुरा, बजरी मंडी रोड पर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें -

ईसी की बैठक में हुआ था फैसला

8 जुलाई को कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय हुआ था कि मीट की दुकान पर लिखा जाए कि वो जो मीट बेच रहे हैं वो हलाल का है या झटके का। चेयरमैन गजेंद्र सिंह ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को यह पता होना चाहिए कि जो मीट खरीदकर ले जा रहे हैं वो किसका है।

460 किलो मांस जब्त

कार्रवाई के दौरान 460 किलो मांस जब्त किया। इस पर रासायनिक डाला और उसके बाद कचरागाह में फेंक दिया गया। इसके अलावा 282 जिंदा मुर्गे और आठ बकरे भी पकड़े। इनको संजय बाजार स्थित निगम के दबावखाने में भेज दिया।

यह भी पढ़ें -

ये भी जानें

1- 416 दुकानों के लाइसेंस जारी किए हैं पशु प्रबंधन शाखा ने।
2- 100 से अधिक दुकानों के लाइसेंस चल रहे अभी लबित।

यह भी पढ़ें -

Published on:
31 Aug 2024 12:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर