जयपुर

Jaipur News: JDA ने 2 अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर, 5 बीघा कृषि भूमि पर अवैध तरीके से बसाई जा रही थी कॉलोनी

Jaipur JDA Action: जयपुर में जेडीए ने ग्राल कलवाड़ा और देवी सिंह पुरा में नौ बीघा कृषि भूमि पर विकसित अवैध कॉलोनियों की सड़कें और बाउंड्रीवालें ध्वस्त कीं। ग्रेटर निगम ने हल्दीघाटी मार्ग समेत कई इलाकों से 11 कैंटर सामान जब्त कर 1000 रुपए कैरिंग चार्ज वसूला।

less than 1 minute read
Jul 01, 2025
Bulldozer action on illegal colonies (Photo - Patrika)

Jaipur JDA Action: जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रवर्तन शाखा ने सोमवार को दो अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। दोनों कॉलोनियां कृषि भूमि पर नियमों को दरकिनार करते हुए विकसित की जा रही थीं।

बता दें कि ग्राल कलवाड़ा क्षेत्र में अजय राजपुरा रोड पर करीब दो बीघा और देवी सिंह पुरा में लगभग पांच बीघा कृषि भूमि पर अवैध तरीके से कॉलोनी बसाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान जेडीए की टीम ने वहां बनाई गई ग्रेवल और मिट्टी की सड़कें तथा भूखंडों की बाउंड्रीवालें पूरी तरह ध्वस्त कर दीं।

'बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'

अधिकारियों ने साफ किया कि बिना स्वीकृति और कृषि भूमि के रूपांतरण के ऐसे निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। इधर, जयपुर ग्रेटर नगर निगम की सतर्कता शाखा ने भी सोमवार को अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।

निगम की सतर्कता शाखा ने यहां की कार्रवाई

सतर्कता शाखा के उपायुक्त अजय शर्मा ने बताया कि हल्दीघाटी मार्ग से पन्नाधाय सर्कल होते हुए कोचिंग हब, महाराणा प्रताप सर्कल, एनआरआइ सर्कल, द्वारकापुरी, आरयूएचएस, कुम्भा मार्ग, सांगानेर राजकीय हॉस्पिटल, सब्जी मंडी और दुर्गापुरा पुलिया के नीचे अवैध रूप से लगाए गए ठेलों और दुकानों पर कार्रवाई की गई।

इस दौरान 11 कैंटर सामान जब्त किया गया और एक हजार रुपए कैरिंग चार्ज भी वसूला गया। नगर निगम और जेडीए दोनों ही विभागों ने शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर सख्ती बरतने की चेतावनी दी है।

Updated on:
01 Jul 2025 07:59 am
Published on:
01 Jul 2025 07:58 am
Also Read
View All

अगली खबर