जयपुर

Jaipur Jhilai House Collapses : हद है…हादसे के बाद ही क्यों जागते है जिम्मेदार अफसर, पढ़ें ये रिपोर्ट

Jaipur Jhilai House Collapses : जयपुर के सुभाष चौक स्थित झिलाई हाउस गुरुवार सुबह मलबे में तब्दील हो गया। जिसमें दबकर धन्नी बाई की मौत हो गई। हद है...। जिम्मेदार अफसर अब लीपापोती कर रहे हैं।। अब सवाल है कि हादसे के बाद ही क्यों जागते है जिम्मेदार अफसर? पढ़ें ये रिपोर्ट।

2 min read
झिलाई हाउस के पास वाला घर भी गिरने वाला है। फोटो पत्रिका

Jaipur Jhilai House Collapses : जयपुर में हैरिटेज नगर निगम हादसे के बाद भी सबक लेने में नाकाम दिख रहा है। अभी 12 दिन पहले हुए हादसे के जख्म भी भरे नहीं थे कि करीब डेढ़ किमी दूर फिर एक हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की जान चली गई। जिम्मेदार अधिकारियों के लिए शायद यह सिर्फ एक आंकड़ा है, लेकिन आम लोगों के लिए यह सिस्टम की असलियत सामने ला रहा है। जर्जर मकान गिरते हैं, फिर जिम्मेदार जागते हैं, दिखावे की कार्रवाई होती है और सब कुछ भूल जाते हैं। यही वजह है कि सुभाष चौक में फिर से हादसा हुआ और अब लीपापोती का दौर शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें

Jaipur House Collapse: यह महज एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की लापरवाही से हुई मौत, सवाल ये कि…कब जागेगा जिम्मेदार तंत्र?

पिछली कार्रवाई अधूरी रह गई

सुभाष चौक में 6 सितंबर को हुए हादसे के बाद दिखावे के लिए जर्जर मकानों का सर्वे किया गया और एक कमेटी बनाई गई। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर 7 जर्जर मकान ध्वस्त किए गए और 6 को सील किया गया। 2 जर्जर मकानों पर कार्रवाई शुक्रवार को होने वाली है। किशनपोल जोन ने 11 जर्जर मकानों पर कार्रवाई की अनुमति के लिए फाइल कमेटी को भेज रखी है। पुरानी बस्ती से लेकर सुभाष चौक और किशनपोल बाजार के आस-पास की गलियों में जर्जर मकानों की सुध नहीं ली जा रही। कई मकान गिरासू स्थिति में हैं, लेकिन निगम की टीम तक वहां नहीं पहुंच पाई।

हादसे के बाद दबी महिला। एक अन्य मकान पर नोटिस चस्पा, अंदर रह रहे लोग।  फोटो पत्रिका

नोटिस तो दिया था

जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने कहा कि 12 अगस्त को नोटिस दिया गया था। धन्नी बाई की तबीयत खराब होने के कारण परिवार मकान खाली नहीं कर रहा था।

डीएलबी ने मांगी रिपोर्ट

हादसे के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को निगम अधिकारी डीएलबी को रिपोर्ट भेजेंगे।

उपायुक्त और जेईएन को नोटिस

जोन उपायुक्त सीमा चौधरी और जेईएन (बिल्डिंग) को नोटिस जारी किया गया है। दोषी पाए जाने पर इन्हें चार्जशीट दी जाएगी। इस मामले में अतिरिक्त आयुक्त शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
निधि पटेल, आयुक्त, हैरिटेज नगर निगम

ये भी पढ़ें

पीएम मोदी बांसवाड़ा से 5 राज्यों को देंगे 1.21 लाख करोड़ की सौगातें, वंदे भारत ट्रेन पर अपडेट

Published on:
19 Sept 2025 11:58 am
Also Read
View All

अगली खबर