Plastic Godown Fire : ब्रम्हपुरी में चौगान स्टेडियम के पास तीन मंजिला भवन में आज सुबह आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकलें मौके पर पहुंची। संकरी गली होने के कारण दमकलें घुस नहीं सकी। ऐसे में दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
तीन मंजिला भवन में आग लगने के बाद मौके पर दमकल कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
आग लगने के समय इमारत की ऊपरी मंजिल पर तीन से चार लोग मौजूद थे। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
सैलों की गली में आग इमारत के निचले हिस्से में बने प्लास्टिक गोदाम में लगी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया।
फायर ब्रिगेड की टीमों ने करीब 300 मीटर दूर से पाइप बिछाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
लोगों को घटनास्थल से दूर जाने के लिए कहते हुए पुलिसकर्मी।
आग लगने के बाद मौके पर पहुंची मेयर कुसुम यादव और अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
पुलिस ने आस-पास के घर खाली कराए और लोगों को घरों से बाहर निकलने की अपील की।
प्लास्टिक गोदाम से सामान को निकालने का प्रयास करते हुए लोग
संकरी गली होने के कारण दमकल की गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीमों ने करीब 300 मीटर दूर से पाइप बिछाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।