Jaipur Metro Phase 2: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर मेट्रो के फेज-2 को मंजूरी दे दी है। सेंकेड भेज की कुल लंबाई करीब 43 किलोमीटर है, जो टोडी मोड़ से लेकर प्रह्लादपुरा तक है।
Jaipur Metro Phase 2: जयपुर। जयपुर मेट्रो फेज-2 की DPR को सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है। सीएम भजनलाल शर्मा ने DPR का अनुमोदन किया है। अब डीपीआर को केन्द्र से मंजूरी के लिए भेजा गया है। केंद्र से मंजूरी मिलते ही परियोजना के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। काम पूरा होते ही टोडी मोड़ से प्रहलादपुरा तक करीब 43 किमी. लम्बे रूट पर जयपुर मेट्रो दौड़ेगी।
नए डीपीआर में कुल 36 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है, जिनमें 34 स्टेशन एलीवेटेड और 2 अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। यह परियोजना शहर के उत्तर-दक्षिण मुख्य ट्रांजिट कॉरिडोर टोडी मोड़ से प्रह्लादपुरा तक प्रस्तावित है, जिसकी लंबाई 42.80 किलोमीटर होगी। यह कॉरिडोर शहर के प्रमुख आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षणिक क्षेत्रों को जोड़ेगा, इसके साथ ही विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एरिया (VKI) और सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा।
जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण में हवाई अड्डे के प्रस्तावित नवीन टर्मिनल के ठीक नीचे एक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का प्रस्ताव किया गया है, जिससे निर्बाध कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकेगी। फेज-2 के माध्यम से टोंक रोड, विद्याधर नगर, प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल्स, सवाई मानसिंह अस्पताल, सवाई मानसिंह स्टेडियम, कलेक्ट्रेट जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को भी सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।
टोडी मोड़
हरमाड़ा घाटी
हरमाड़ा
वीकेआई रोड नंबर 14
वीकेआई रोड नंबर 9
वीकेआई रोड नंबर 5
विद्याधर नगर, सेक्टर 2
भवानी निकेतन
अंबाबाड़ी
पानीपेच
कलेक्ट्रेट
खासा कोठी सर्कल
गवर्नमेंट हॉस्टल
अशोक मार्ग
एसएमएस हॉस्पिटल
नारायण सिंह सर्कल
रामबाग सर्कल
नेहरू पैलेस
गांधीनगर स्टेशन
गोपालपुरा
दुर्गापुरा
बीटू बायपास चौराहा
पिंजरापोल गौशाला
हल्दीघाटी गेट
कुंभा मार्ग
जीईसीसी
सीतापुरा
गोनेर मोड़
बीलवा
बीलवा कलां
सहारा सिटी
प्रहलादपुरा
जयपुर मेट्रो के प्रस्तावित फेज-2 को वर्तमान में मानसरोवर से बड़ी चौपड तक संचालित फेज-1 से कनेक्टिविटी के लिए फेज-1 के रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशन से प्रस्तावित खासा कोठी मेट्रो स्टेशन के मध्य एक फुट ओवर ब्रिज और गवर्नमेंट हॉस्टल और चांदपोल मेट्रो स्टेशन के बीच एक स्पर लाइन भी बनाई जाएगी। जिससे दोनों एलाइनमेंट के बीच निर्बाध आने-जाने की सुविधा मिल सकेगी।
इस परियोजना का क्रियान्वयन राज्य व केंद्र सरकार की नई 50:50 संयुक्त उद्यम कंपनी राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से किया जाएगा। यह कंपनी जयपुर शहर की सभी वर्तमान और भविष्य की मेट्रो परियोजनाओं की जिम्मेदारी संभालेगी। लगभग 12 हजार 260 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना के लिए एडीबी और एआइआइबी ने वित्तीय ऋण देने की सहमति दी है।