जयपुर

Jaipur: आखिर क्यों टूट रहा बच्चों का सब्र, पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची ने किया सुसाइड, चौंकाने वाली वजह आई सामने

5th class girl commit suicide: सोमवार शाम इसकी जानकारी उस समय मिली जब परिवार खाटू श्याम जी के जाने की तैयारी कर रहा था। शिप्रापथ थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से हर कोई सदमे में है।

less than 1 minute read
Mar 11, 2025

Jaipur News: बच्चों का सब्र लगातार टूटता जा रहा है। मामूली घटनाओं पर बच्चे जान देने जैसा कदम उठा रहे हैं। जयपुर से जो मामला सामने आया है वह तो बेहद ही चौंकाने वाला है। बच्ची कक्षा पांच में पढ़ती थी, स्कूल में परीक्षा के दौरान कुछ घटना हुई तो उसने फांसी लगा ली। सोमवार शाम इसकी जानकारी उस समय मिली जब परिवार खाटू श्याम जी के जाने की तैयारी कर रहा था। शिप्रापथ थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से हर कोई सदमे में है।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली बच्ची इलाके में ही एक निजी स्कूल की छात्रा थी। स्कूल में उसकी परीक्षाएं चल रही थीं। पिता प्राईवेट जॉब करते हैं। वे सोमवार शाम परिवार को लेकर खाटू श्याम जी जाने वाले थे। घर पहुंचे तो पता चला कि बेटी गुमसुम है। कुछ खा नहीं रही। मां ने पता करने की कोशिश की तो पता चला कि परीक्षा के दौरान टीचर्स ने उसके साथ गलत किया।

मां ने कहा कि खाटू श्याम जी के चल रहे हैं। बाजार से पूजा का सामान लेकर आ रहे हैं। तब तक तैयार हो जाओ। माता-पिता सामान लेने गए और वापस लौटे तो बेटी का कमरा अंदर से बंद था। दूसरे कमरे में उसने भाई को बाहर से बंद कर दिया था। खिड़की से देखा तो बेटी को फंदे से लटका पाया। माता-पिता गहरे सदमे में हैं। पुलिस बोली स्कूल संचालक और टीचर्स से पूछताछ करेंगे। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

Published on:
11 Mar 2025 08:40 am
Also Read
View All

अगली खबर