राजस्थान में भैंस को बचाने के चक्कर में सगे भाई और बहन की मौत हो गई।
जयपुर। जमवारागढ़ थाने के बासना गांव स्थित बांध में शनिवार शाम दो सगे भाई-बहन डूब गए। जानकारी अनुसार टोडामीणा स्थित मानतवालों की ढाणी निवासी विशाल (10) और मुस्कान (13) पुत्री शंकरलाल मीणा शनिवार को बासना गांव में बांध के पास भैंस चरा रहे थे। इस दौरान भैंस बांध में करीब 10 फीट गहरे पानी में चली गई। भैंस निकालने के लिए विशाल ने काफी प्रयास किया, लेकिन भैंस बाहर नहीं आई।
इस पर विशाल बांध में उतर गया और पानी में चला गया। भाई के नहीं दिखने पर बहन मुस्कान उसकी तलाश में बांध में उतर गई, लेकिन कुछ समय बाद वह भी डूब गई। इस दौरान मौके पर मौजूद बच्चों ने ग्रामीणों को जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने बांध में उतर दोनों बच्चों को बाहर निकाल निम्स अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
विशाल व मुस्कान पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। विशाल कक्षा 6 व मुस्कान 8वीं कक्षा में अध्ययन करती थी। मृतकों के माता-पिता मजदूरी कर अपना घर खर्च चलाते हैं।
ग्राम पंचायत बासना की सीमा पर बांध वर्षों पुराना है। बारिश के दिनों में 50 फीट गहरा बांध लबालब रहता है। बासना सरपंच गोविन्दराम गुर्जर ने बताया कि करीब 30 साल पहले भी बांध में एक व्यक्ति डूब गया था। बांध के चारों तरफ सुरक्षा के नाम पर तारबंदी या सूचना पट्ट भी नहीं है। इसके अलावा जमवारामगढ़ उपखण्ड में ऐसे कई एनीकट व बांध हैं जहां सुरक्षा के उपाय नहीं हैं।