जयपुर

Jaipur News: हर घर में लगेंगे ‘स्मार्ट मीटर’, जानें इसके फायदे

राजधानी जयपुर के उत्तर और दक्षिण सर्कल में 10.35 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं।

2 min read
Oct 13, 2024

जयपुर शहर के झोटवाड़ा, पुराना घाट, आमेर, जगतपुरा और भांकरोटा जैसे इलाकों को सर्वाधिक बिजली चोरी वाले इलाके घोषित कर यहां दो साल पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत 1.80 लाख बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए गए। इसके बाद शहर में स्मार्ट मीटर कछुआ चाल से लगाए जा रहे हैं। अब जिस फर्म को टेंडर दिया गया है, उसने दिसंबर के बाद शहर में स्मार्ट मीटर लगाने की बात कही है।

शहर में 8 लाख से ज्यादा लगने हैं स्मार्ट मीटर

जयपुर शहर के उत्तर और दक्षिण सर्कल में 10.35 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। पायलट प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद अभी तक दोनों सर्कल में यह खाका भी तैयार नहीं हो सका है कि किस सब डिवीजन में कितने स्मार्ट मीटर लगने हैं। बिजली इंजीनियर भी कह रहे हैं मीटर लगने में देरी से डिस्कॉम के राजस्व पर तो असर आ ही रहा है वहीं बिलिंग में गड़बड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं।

ये फायदा स्मार्ट मीटर लगाने का

  • बिजली खर्च की रीडिंग मीटर रीडर लैस हो जाएगी।
  • उपभोक्ता सुबह-शाम बिजली खर्च को मोबाइल ऐप पर देख सकेगा।
  • बिजली खर्च नियंत्रित करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा।
  • घर बंद होने पर बिजली बिल को लेकर विवाद नहीं होगा।
  • बिल नहीं चुकाने पर अपने आप कनेक्शन कट जाएगा।
  • मीटर से छेड़छाड़ होगी तो तुरंत डिस्कॉम इंजीनियरों को पता लगेगा।
  • चोरी, छीजत में कमी होने पर विभाग को शत-प्रतिशत राजस्व मिलेगा।

जयपुर डिस्कॉम-स्मार्ट मीटर का गणित

  • 45 लाख उपभोक्ता हैं 20 सर्कल में
  • 5 हजार करोड खर्च होंगे स्मार्ट मीटर लगाने पर
  • 27 महीने में कंपनी को लगाने होंगे स्मार्ट मीटर
  • 10 साल तक कंपनी को ही करना होगा स्मार्ट मीटर का रख-रखाव
Published on:
13 Oct 2024 10:32 am
Also Read
View All

अगली खबर