7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Cabinet Meeting: CM भजनलाल की कैबिनेट बैठक स्थगित, ये बड़ी वजह आई सामने

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित हो गई है। जानें कारण ....

2 min read
Google source verification

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित हो गई है। सीएम रविवार रात विदेश दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे अन्य कामों में व्यस्त रहेंगे, जिस वजह से यह बैठक स्थगित हुई है। वहीं, सियासी जानकारों का कहना है कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर राय नहीं बनने के कारण बैठक स्थगित की गई है।

जो पेपर लीक लिप्त नहीं, उन्हें सजा क्यों?

बताते चलें कि उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा रद्द करने के मुद्दे पर दोनों पक्ष सक्रिय हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान के साथ ही युवाओं की भीड़ शनिवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के आवास पर पहुंची। वहीं, आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे थानेदारों के परिजन भी अब अपना पक्ष रखने के लिए आगे आए हैं। परिजन रविवार को शहीद स्मारक पर धरना देंगे। उनका कहना है कि जो पेपर लीक में लिप्त नहीं हैं उन्हें सजा क्यों दी जाए।

यह भी पढ़ें : अलवर से दिल्ली तक बनेगा मेट्रो कॉरिडोर, डेढ़ घंटे में दिल्ली पहुंचेगी रैपिड ट्रेन; जानें कहां-कहां रुकेगी

भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर युवा पहले किरोडी़ लाल मीणा के आवास पर पहुंचे। युवकों ने वहां मनोज मीणा अन्य के नेतृत्व में धरना दिया। उन्होंने रविवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने का निर्णय करने की मांग की है। इसके बाद विकास विधूड़़ी व अन्य नेतृत्व में गोपालपुरा बाइपास स्थित रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस की युवकों से झड़प भी हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उनको खदेड़ दिया।

छुट्टियों पर गए कई थानेदार आरपीए लौटे

उधर, आरपीए से छुट्टी लेकर गए कई थानेदार छुट्टी पूरी होने से पहले ही लौट आए हैं। एक साथ छुट्टी लेने के साथ ही मामला चर्चा में आया था। ऐसे में अपने को पेपर लीक से अलग बताने वाले प्रशिक्षु थानेदार वापस लौट आए। आरपीए से बिना सूचना दिए बाहर जाने वाले थानेदारों पर निगरानी के लिए आरपीए प्रशासन औचक हाजिरी लेने लगा है। परिजन की ओर से अभिषेक शर्मा ने कहा कि मेहनत और ईमानदारी से जिन्होंने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है उनको न्याय देने के लिए भर्ती को निरस्त नहीं करना चाहिए। जांच में जो भी दोषी पाया जाए उसको कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन दो जिलों में दिवाली पर नहीं चला सकेंगे पटाखे, बाकी जिलों में 2 घंटे हो पाएगी आतिशबाजी