जयपुर

सावधान! जयपुर में स्पा सेटरों के लिए नया निर्देश जारी, अब नहीं कर सकेंगे ये काम

Jaipur Spa Center Latest News: जयपुर पुलिस ने स्पा सेंटर (Spa Center) चलाने वालों के लिए नया निर्देश जारी किया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका पालन करना सभी स्पा सेंटर संचालकों को अनिवार्य होगा।

less than 1 minute read
May 31, 2025
जयपुर स्पा सेंटर (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Jaipur Spa Center: राजधानी जयपुर में स्पा सेंटर (Jaipur Spa Center) की आड़ में वेश्यावृत्ति (Prostitution) की शिकायतें मिलने के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने स्पा संचालित करने वालों के लिए गाइडलाइन जारी की है। जारी निर्देशों के मुताबिक सभी स्पा सेंटर को इसका पालन करना आवश्यक होगा।


गाइडलाइन के मुताबिक, पुरुष और महिला स्पा केंद्र परिसर के अलग-अलग खंडों में होंगे। दोनों में अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे और स्पष्ट रूप से सीमांकित होंगे। इनमें किसी भी प्रकार का अंतर-संबंध नहीं होगा। स्पा और मसाज की सेवाएं बंद दरवाजे के पीछे नहीं दी जाएंगी। कक्ष के दरवाजों के अंदर कुंडी या बोल्ट नहीं होना चाहिए।

स्पा और मसाज प्रतिष्ठान के बाहरी दरवाजे हमेशा कार्य समय में खुले रखे जाएंगे। परिसर का उपयोग आवासीय प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा। इसके साथ कई अन्य बिंदुओं की पालना करना भी आवश्यक है।

क्या होता है स्पा सेंटर में


स्पा सेंटर एक ऐसा स्थान है, जहां आप आराम करने और अपनी देखभाल करने के लिए विभिन्न उपचार प्राप्त कर सकते हैं। सामान्यतः स्पा सेंटर में मसाज, फेस मास्क, बॉडी स्क्रब और अन्य सौंदर्य उपचार जैसे सेवाएं प्रदान की जाती हैं। कुछ स्पा सेंटर में स्नान, सोना और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध होती हैं।

Updated on:
31 May 2025 11:17 am
Published on:
31 May 2025 10:01 am
Also Read
View All

अगली खबर