Jaipur Burning Car: सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Jaipur Burning Car: जयपुर। करधनी थाना इलाके में बजरंग द्वार के पास मंगलवार शाम एक कार में अचानक आग लग गई। बोनट से धुआं निकलता देख चालक ने कार को साइड में लगाई और उतर गया। देखते ही देखते कार से आग की लपटें तेजी से उठने लगीं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार कबाड़ में तब्दील हो गई थी।
आग लगने के कारण वहां भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटवाकर यातायात को सुचारू किया। पुलिस के अनुसार, कार श्याम नगर निवारू लिंक रोड के निवासी मेहुल कुमार नाथावत की थी। वे मंगलवार शाम कार को सर्विस सेंटर से लेकर घर लौट रहे थे।
तभी बजरंग द्वार के पास कार के बोनट से धुआं निकलता देख उन्होंने कार साइड में लगा ली और खुद उतर गए। गौरतलब है कि रविवार रात को सांगानेर में एक बस में आग लग गई थी। चित्रकूट थाना इलाके में भी रविवार को पुरानी चुंगी के पास एक कार में आग लगी थी। इससे पहले शनिवार को एलिवेटेड रोड डीसीएम के पास भी एक कार में आग लग चुकी है।