जयपुर

जयपुर ग्रामीण लोकसभा चुनाव नतीजों पर फिर गरमाई सियासत, सबसे कम अंतर से हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशी ने बुलाई महापंचायत

जयपुर ग्रामीण सीट के परिणाम में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा और भाजपा उम्मीदवार राव राजेंद्र की जीत का अंतर बहुत कम रहा है। जिसे लेकर अब अनिल चौपड़ा ने महापंचायत बुलाई है।

2 min read
Jun 16, 2024

Jaipur Rural Loksabha Seat : राजस्थान लोकसभा चुनाव पूरी तरह संपन्न हो चुके है। लेकिन सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, जयपुर ग्रामीण सीट के परिणाम में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा और भाजपा उम्मीदवार राव राजेंद्र की जीत का अंतर बहुत कम रहा है। जिसे लेकर अब अनिल चौपड़ा ने आज महापंचायत बुलाई है। बता दें कि परिणाम घोषित होने के समय काफी बवाल कटा। पीसीसी चीफ डोटासरा से लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए।

अनिल चौपड़ ने बुलाई महापंचायत

जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अनिल चौपड़ा ने मानसरोवर के नजदीक गणपंतपुरा गांव में सुबह 11 बजे से होने वाली महापंचायत में कांग्रेस विधायकों कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बुलाया गया है। चौपड़ा ने आरोप लगाया कि चुनाव में प्रशासन ने भाजपा से मिलीभगत कर गड़बड़ी की है, जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई हैं। महापंचायत में इस मामले को लेकर आगे क्या रणनीति अपनाई जाए उस पर सर्वसम्मति से फैसला लिया जाएगा।

सबसे कम अंतर की हार रही इस सीट से

राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर सबसे कम हार-जीत का फासला काफी कम रहा। जिसके बाद नतीजों को लेकर काफी हंगामा भी हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा ने मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग को लिखित में शिकायत भी दी लेकिन देर शाम राव राजेंद्र को विजयी घोषित कर दिया गया। हालांकि राव राजेंद्र सिंह मात्र 1615 वोटों के अंतर से चुनाव जीते, जबकि इसी सीट पर पिछला लोकसभा चुनाव बीजेपी ने करीब 3 लाख 93 हजार के मार्जिन से जीता था।

Updated on:
16 Jun 2024 10:45 am
Published on:
16 Jun 2024 10:35 am
Also Read
View All
राजस्थान के 20 जिलों में घना कोहरा-शीतलहर का प्रकोप, 7 और जिलों में स्कूलों की छुट्टी, माउंट आबू का पारा 5वें दिन भी जमाव बिंदु पर

खुशखबरी: एसिड अटैक पीड़ितों को ‘वनपाल’ बनाएगी भजनलाल सरकार, 12वीं पास होना जरूरी, RSSB ने विज्ञापन में आरक्षित किए पद

नमस्कार, मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोल रहा हूं…सुनते ही चौंका ग्रामीण, शिकायत पर रात होते-होते हैंडपंप में आने लगा पानी

Army Day Parade: जयपुर में आर्मी डे परेड देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इन वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध

कोहरे में छिप गई आमेर महल की भव्यता व शान,नहीं हुए दीदार, पर्यटक खुद तस्वीर बन गए

अगली खबर