बिजली बचत के नाम पर जयपुर की सड़कों से रोशनी गायब है और फाइलों में उजाला भरा पड़ा है। एलईडी लगाने का सरकारी मिशन पूरा हो गया, लेकिन लक्स लेवल मिशन अभी भी ‘लोडिंग’ पर अटका है।
अश्विनी भदौरिया
Jaipur City: बिजली बचत के नाम पर जयपुर की सड़कों से रोशनी गायब है और फाइलों में उजाला भरा पड़ा है। एलईडी लगाने का सरकारी मिशन पूरा हो गया, लेकिन लक्स लेवल मिशन अभी भी ‘लोडिंग’ पर अटका है। सड़कों पर अंधेरा पसरा है, गलियों में ’डार्क स्पॉट’ टहल रहे हैं और जिम्मेदारों की जवाबदेही रोशनी से भी तेज गायब हो चुकी है।
दरअसल विद्युत बचत के नाम पर शहरभर की स्ट्रीट लाइट्स बदली गईं, लेकिन टोंक रोड, भवानी सिंह रोड और जेएलएन मार्ग की सर्विस रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर मानक के अनुसार रोशनी नहीं मिल रही। नारायण सिंह सर्कल पर हालात सबसे खराब मिले, जहां रातभर आवाजाही रहती है, लेकिन लक्स लेवल शून्य दर्ज हुआ।
तेज यातायात वाली सड़कें- 30, मिश्रित यातायात वाली मुख्य सड़कें- 15, स्थानीय यातायात मार्ग वाली सड़कें-8, हल्के यातायात वाली माध्यमिक सड़कें-4
| स्थान | औसत लक्स लेवल |
| नया खेड़ा, अंबाबाड़ी | 01 से 89 |
| पानी पेच | 00 से 05 |
| राम मंदिर रोड | 05 से 16 |
| खासा कोठी सर्कल | 07 से 13 |
| गवर्नमेंट हॉस्टल | 02 से 11 |
| भवानी सिंह रोड | 03 से 18 |
अजमेर रोड पर स्ट्रीट लाइट बंद, एलिवेटेड रोड की फसाड़ लाइटिंग से रोशनी।
अंबेडकर सर्कल से 22 गोदाम पुलिया की ओर कई जगह लाइटें बंद।
आम्रपाली से नर्सरी सर्कल (वैशाली नगर) के बीच अधिकतर लाइटें नहीं जलीं।
अंबाबाड़ी से आरपीए रोड तक ज्यादातर लाइटें बंद।
कलक्ट्रेट से एमआइ रोड तक सड़क पर गहरा अंधेरा।
22 गोदाम पुलिया से राम मंदिर तक लाइटें बंद पाई गईं।
एलईडी लाइट लगाने के बाद बिजली बिल में कितनी कमी आई? निगम को क्या फायदा हुआ?
प्रदीप शर्मा, एक्सईएन, ग्रेटर निगम: ‘शाम तक डिटेल दूंगा।’ लेकिन न कॉल उठाया, न मैसेज का जवाब दिया।
रूपाराम, एक्सईएन, हैरिटेज निगम: ‘ऑफिस में नहीं हूं, बाद में बताता हूं।’शाम को कहा: ‘कल देंगे।’