प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के मुख्य भवन में बने बेसमेंट जर्जर हो चुके हैं। एमएनआईटी की रिपोर्ट में इसे खतरा बताया गया है। फिलहाल, मरम्मत कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
Sawai Mansingh Hospital Jaipur: जयपुर: सवाई मानसिंह अस्पताल के मुख्य भवन में बने बेसमेंट जर्जर हैं। सार्वजनिक निर्माण की ओर से एमएनआईटी जयपुर की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद प्रारंभिक तौर पर यह आंकलन दिया है।
बता दें कि इसके बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीजों, परिजनों और चिकित्सा स्टॉफ की सुरक्षा को देखते हुए बेसमेंट के ऊपरी परिसरों को खाली करवाकर मरम्मत करवाने की तैयारी शुरू कर दी है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि बांगड़ के नीचे बने बेसमेंट, सीटी एमआरआई के नीचे बने बेसमेंट को लेकर यह आंकलन है। कुछ वार्ड और सीटी स्कैन एमआरआई को कुछ दिन के लिए दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है।
अस्पताल के रखरखाव पर हर साल 4 करोड़ रुपए से अधिक बजट खर्च किया जा रहा है, इसके बावजूद हालात खराब हैं। हाल ही में आरएमआरएस ऑफिस में प्लास्टर गिरा लेकिन स्टॉफ बाल-बाल बच गया। ट्रॉमा सेंटर की पार्किंग में जलभराव और एसडब्ल्यू सेकेंड वार्ड की दीवारों में सीलन जैसी समस्याएं भी अभी बनी हुई हैं।