Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर भांकरोटा में टैंकर ब्लास्ट के बाद तेल कपंनियों का कहना है कि किसी भी सूरत में टैंकर नहीं फट सकता है। भारत पेट्रोलियम ने भी सहायता राशि की घोषणा की है। इसके साथ ही बिजली विभाग का कहना है कि 12 घंटे बाद बिजली बहाल हुई। इस हादसे से करीब 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ।
Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर भांकरोटा में टैंकर ब्लास्ट के बाद तेल कपंनियों के राज्यस्तरीय समन्वयक आलोक कुमार पांडा ने कहा कि टैंकर पूरी तरह से सुरक्षित होता है। किसी भी सूरत में फटने का चांस नहीं है। हां, वाहन चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने पर फोकस करना होगा और रात 11 बजे बाद ड्राइविंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध होना चाहिए।
अग्निकांड में जांन गवाने वाले और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए भारत पेट्रोलियम ने भी सहायता राशि देने की घोषणा की है। कंपनी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि हम प्रभावित परिवारों और स्थानीय प्रशासन के साथ हैं। जिला कलक्टर के माध्यम से मृतकों को 6 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
भांकरोटा सहायक अभियंता कुलदीप सिंह ने बताया कि हाईवे पर वाहनों की टक्कर लगने के बाद आग लगने की सूचना लगी। इसके बाद तत्काल पूरे क्षेत्र की बिजली को काट दिया गया। शाम 7 बजे दुर्घटनास्थल के अलावा आस-पास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई। जिला प्रशासन से निर्देश मिलने के बाद फिर से बिजली तंत्र की मरमत का काम शुरू होगा। मौके पर 35 लाख रुपए की कीमत के तार, ट्रांसफार्मर, कंडक्टर, एवी केवल जल कर राख हो गए हैं।
अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास शुक्रवार सुबह एलपीजी से भरे टैंकर के यू-टर्न लेते समय भिड़ंत के बाद हुए गैस रिसाव और आग लगने से हुए दर्दनाक हादसे ने जयपुर को हिलाकर रख दिया। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, इनमें कई तो जिंदा जल गए। 32 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें कई की स्थिति गंभीर है। हादसा इतना खतरनाक था कि आसपास के क्षेत्र में 41 वाहनों को चपेट में ले लिया। इनमें ट्रक, कार, बस और दुपहिया वाहन शामिल हैं।