Sanganer Elevated Road: जयपुर के सांगानेर एरिया और आसपास के इलाके को यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का निर्माण इसी जुलाई में शुरू हो जाएगा। जयपुर विकास प्राधिकरण ने 240 करोड़ रुपये की लागत के इस प्रोजेक्ट की टेंडर जारी कर दी है।
JDA Issues Tender Sanganer Elevated Road: राजधानी जयपुर के सांगानेर और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने 240 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। जुलाई में इसका काम शुरू हो जाएगा।
बता दें कि एलिवेटेड रोड सांगानेर फ्लाईओवर से चोरड़िया पेट्रोल पंप तक चार लेन चौड़ी होगी। पेट्रोल पंप जंक्शन पर सड़क दो हिस्सों में बंट जाएगी और दो लेन की एलिवेटेड रोड मालपुरा गेट से आगे तक जाएगी। सीएमओ ने जेडीए को 15 जुलाई से पहले प्रोजेक्ट के लिए वर्क ऑर्डर जारी करने के निर्देश दिए थे।
सड़क बनने के बाद वाहन चालक टोंक रोड से चोरड़िया पेट्रोल पंप होते हुए न्यू सांगानेर रोड रेलवे ओवरब्रिज तक आसानी से पहुंच सकेंगे। सांगा सेतु से पेट्रोल पंप तक की सड़क को 60-70 फीट से बढ़ाकर 100 फीट करना होगा। इसके लिए जेडीए को करीब 125 निर्माण ढहाने होंगे।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पिछले वित्तीय वर्ष के बजट भाषण में राजधानी के सांगानेर में 170 करोड़ रुपये की लागत की एलिवेटेड रोड के निर्माण की घोषणा की थी। पहले इस एलिवेटेड रोड का निर्माण सांगानेर फ्लाईओवर से लेकर चौरड़िया पेट्रोल पंप तक ही किया जाना था। लेकिन यातायात की महती आवश्यकता को देखते हुए एलिवेटेड रोड को मालपुरा गेट से आगे उतारने का फैसला किया गया।