जयपुर

जयपुरवासियों को जाम से राहत: हाईकोर्ट सामने नई भूमिगत पार्किंग तैयार, 511 चौपहिया व 190 दोपहिया वाहन एक साथ खड़े हो सकेंगे

जयपुर की भगवानदास रोड पर जाम से राहत मिलने वाली है। पोलो ग्राउंड में दो स्तरीय नई भूमिगत पार्किंग दिसंबर से शुरू होगी, जिसमें 511 चौपहिया और 190 दोपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। प्रवेश भवानी सिंह मार्ग से और निकास हाईकोर्ट के सामने से रहेगा।

2 min read
Nov 20, 2025
हाईकोर्ट के सामने पार्किंग बनकर तैयार (फोटो- पत्रिका)

जयपुर: भगवानदास रोड पर रोजाना लगने वाला जाम शहरवासियों के लिए सिरदर्द बन चुका है। हाईकोर्ट, सचिवालय और आसपास के दफ्तरों की वजह से यहां दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगती हैं। जहां 100 मीटर की दूरी तय करने में भी 15-20 मिनट निकल जाते हैं।

लेकिन अब इस हमेशा व्यस्त रहने वाले मार्ग पर राहत का रास्ता खुलने वाला है। पोलो ग्राउंड में तैयार की गई नई भूमिगत पार्किंग दिसंबर में शुरू होने जा रही है, जिसमें सैकड़ों वाहन एक साथ खड़े हो सकेंगे। उम्मीद है कि इसके शुरू होते ही इस सड़क पर वर्षों से चले आ रहे पार्किंग दबाव और जाम की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें

जयपुर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी: ट्रैफिक जाम से मुक्ति, फर्राटे से दौड़ने लगी गाड़ियां

एक साथ खड़े हो सकेंगे 511 चौपहिया वाहन

रामबाग गोल्फ क्लब के मौजूदा पार्किंग क्षेत्र में दो स्तरीय भूमिगत पार्किंग तैयार की गई है। इसमें एक साथ 511 चौपहिया वाहन और 190 दोपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। पार्किंग में लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। इसे कुल तीन भागों में विभाजित किया गया है।

जेडीए अधिकारियों के अनुसार, पार्किंग का सिविल वर्क पूरा हो चुका है। अब बिजली का काम चल रहा है, जो जल्द पूरा हो जाएगा। फायर एनओसी मिलना बाकी है। भूतल पर भी पार्किंग विकसित की जा रही है।

भवानी सिंह मार्ग से प्रवेश, भगवानदास रोड से निकास

पार्किंग में वाहन चालक भवानी सिंह मार्ग से प्रवेश कर सकेंगे। जबकि भगवानदास रोड से निकास होगा। निकास गेट हाईकोर्ट के सामने से रहेगा।

चाहे सुबह हो या शाम, यहां दिनभर जाम लगा रहता है। कई बार जाम में फंसने से समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाते। कई बार अधिकारी सचिवालय बुला लेते हैं, ऐसे में जाम में फंसने से देर भी हो जाती है।
-रमेशचंद्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री, राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ

हाईकोर्ट के सामने कभी भी जाओ, दिनभर ही जाम रहता है। कई बार आधा घंटे तक जाम लग जाता है। अब तो लोग इस रास्ते से गुजरने से बचने लगे हैं।
-महेश शर्मा, निजी कार्यालय में कार्यरत

हाईकोर्ट के सामने भूमिगत पार्किंग को दिसंबर में चालू कर दिया जाएगा। वहीं, भूतल की पार्किंग अगले सप्ताह शुरू कर दी जाएगी।
-देवेंद्र गुप्ता, निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम

ये भी पढ़ें

जयपुर की जौहरी बाजार में बड़ी लूट: 10 मिनट में 40 KG चांदी गायब, 3 गार्ड बंधक, माणक चौक थाने से केवल 700 मीटर दूर

Updated on:
20 Nov 2025 08:10 am
Published on:
20 Nov 2025 08:09 am
Also Read
View All

अगली खबर