जयपुर

जयपुर में एक और निर्मम हत्या, मामूली बात पर चाकू से गोदकर मार दिया, आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Jaipur Crime News: पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

2 min read
Jul 23, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर - पत्रिका

Jaipur News: जयपुर के संजय सर्किल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई चाकूबाजी की घटना अब हत्या में बदल गई है। 22 वर्षीय युवक वाजिद, जो सब्जी का ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था, अब इस दुनिया में नहीं रहा। रविवार रात को नगर के नगीना मस्जिद के पास हुए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल वाजिद ने मंगलवार देर रात एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में तेज़ी से कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान फर्मान उर्फ सदीक के रूप में हुई है। संजय सर्किल थाना अधिकारी माधोसिंह के नेतृत्व में की गई यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और गंभीरता को दर्शाती है।

जानकारी के अनुसार, रविवार रात आरोपी फर्मान ने किसी बात को लेकर नगीना मस्जिद के पास वाजिद पर चाकू से हमला कर दिया था। वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से वाजिद को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

फिलहाल हत्या की वजह रंजिश मानी जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि हमले की असली वजह सामने आ सके। थाना अधिकारी का कहना है कि मृतक और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे और किसी पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात अंजाम दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

उल्लेखनीय है कि इसी तरह के एक हत्याकांड में दो दिन पहले जयपुर के ही जामडोली इलाके में विपिन नाम के एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। परिवार के लोगों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया था। प्रशासन को परिवार की कुछ मांगे माननी पड़ी। इस बीच मंगलवार दोपहर बाद पुलिस की सुरक्षा में विपिन का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। वह आठ बहन-भाईयों में से एक था।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, 176 लोगों को किया गया रेस्क्यू, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, Watch Photos

Published on:
23 Jul 2025 08:10 am
Also Read
View All

अगली खबर