जयपुर

जयपुर का परिवार 48 घंटे से गायब, ससुराल आए थे… लौटने के बाद नहीं पहुंचे घर; खोजबीन में जुटी पुलिस

Jaipur's family missing : घर प्रताप नगर से ससुराल मुरलीपुरा आए एक परिवार के गायब होने जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि पिछले 48 घंटे से परिवार जिसमें 4 सदस्य शामिल हैं उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

2 min read
Jun 09, 2024

जयपुर। घर प्रताप नगर से ससुराल मुरलीपुरा आए एक परिवार के गायब होने जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि पिछले 48 घंटे से परिवार जिसमें 4 सदस्य शामिल हैं उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। गायब हुए परिवार के रिश्तेदार ने जानकारी दी कि गत 7 जून को उनके जीजा कैलाश चांडक, बहन अभिलाषा, दोनों बेटियां शैलजा और गिरीशा हमारे मुरलीपुरा स्थित घर आए थे। उसी दिन रात 8.07 बजे कार से वापस प्रताप नगर स्थित उनके घर के लिए रवाना हुए।

गौर करने वाली बात यह है कि कैलाश चांडक ने करीब एक घंटे के बाद सकुशल घर पहुंचने की जानकारी भी अपने रिश्तेदार को दी। अगले दिन बाद 8 जून को सुबह 7 बजे कैलाश की मां का फोन आया। जिसमें उन्होंने कैलाश से बात कराने की बात कही। जिसके बाद हमलोगों ने उसने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मोबइल बंद आ रहा है।

परिवार ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

घटना के बाद परिवार ने जयपुर स्थित मुरलीपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कराते ही पुलिस परिवार को ढूंढने में जुट गई है। लेकिन अबतक सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने जानकारी दी कि गायब हुए परिवार के दोनों मोबाइल 7 जून को रात 9:57 बजे से बंद आ रहे हैं। जहां मोबाइल बंद हुए पुलिस उस जगह भी सर्च कर चुकी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक, परिवार के फोन की आखिरी लोकेशन आगर रोड पर बस्सी स्थित रीको एरिया की मिली है। इसके बाद से परिवार के फोन बंद हुए हैं।

सर्च में जुटी पुलिस

पुलिस ने जानकारी दी कि गायब हुए कैलाश चांडक हॉस्पिटल में गैस सप्लाई करने का काम किया करते हैं। कैलाश अपने बच्चों और पत्नी को लेने ससुराल आया था। ससुराल से निकलने के बाद वह अपने घर नहीं पहुंचे। अगले दिन परिवार द्वारा इसकी जानकारी दी गई। तब से पुलिस सर्च में जुटी है। स्थानीय लोगों से कार और इस परिवार के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Updated on:
09 Jun 2024 06:47 pm
Published on:
09 Jun 2024 06:45 pm
Also Read
View All
IMD Rain Alert: किसी भी वक्त पलटी मार सकता है मौसम, बारिश-ओले-तूफानी हवा का ट्रिपल अलर्ट, IMD ने कर दी भविष्यवाणी

RPSC Exam Calendar 2026: राजस्थान में नौकरियों की बहार, जुलाई तक 12000 से ज्यादा पदों पर होंगी परीक्षाएं

Rajasthan Transfer Ban: राजस्थान में तबादलों पर रोक की अवधि बढ़ी, भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Rajasthan Weather : जयपुर सहित 15 जिलों में मावठ, ओलावृष्टि और शीतलहर का अलर्ट, बिजली गिरने से 2 मौत

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 63 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (21 जनवरी 2026) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 63 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

अगली खबर