27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Rain Alert: किसी भी वक्त पलटी मार सकता है मौसम, बारिश-ओले-तूफानी हवा का ट्रिपल अलर्ट, IMD ने कर दी भविष्यवाणी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल गया है और कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवा का दौर शुरू होने की संभावना बनी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rain Alert, Rain Alert in Rajasthan, Hailstorm Alert in Rajasthan, Strong Wind Alert in Rajasthan, Thunderstorm Alert in Rajasthan, Western Disturbance, Western Disturbance Alert, Western Disturbance Alert in Rajasthan, IMD Western Disturbance Alert, Rain Alert in Bharatpur, Rain Alert in Baran, Rain Alert in Kota, Rain Alert in Karauli, Rain Alert in Sawaimadhopur, Rain Alert in Jaipur, Rain Alert in Alwar, Rain Alert in Dholpur, Rain Alert in Tonk, Rain Alert in Ajmer, Rain Alert in Bhilwara, Rain Alert in Chittorgarh, Rain Alert in Bundi, Rain Alert in Jhalawar, Rain Alert in Dausa, IMD Rain Alert, Village Weather, My Village Weather, रेन अलर्ट, रेन अलर्ट इन राजस्थान, ओलावृष्टि अलर्ट इन राजस्थान, तेज हवा अलर्ट इन राजस्थान, वज्रपात अलर्ट इन राजस्थान, पश्चिमी विक्षोभ, पश्चिमी विक्षोभ अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ अलर्ट इन राजस्थान, आईएमडी पश्चिमी विक्षोभ अलर्ट, रेन अलर्ट इन भरतपुर, रेन अलर्ट इन बारां, रेन अलर्ट इन कोटा, रेन अलर्ट इन करौली, रेन अलर्ट इन सवाईमाधोपुर, रेन अलर्ट इन जयपुर, रेन अलर्ट इन अलवर, रेन अलर्ट इन धौलपुर, रेन अलर्ट इन टोंक, रेन अलर्ट इन अजमेर, रेन अलर्ट इन भीलवाड़ा, रेन अलर्ट इन चित्तौड़गढ़, रेन अलर्ट इन बूंदी, रेन अलर्ट इन झालावाड़, रेन अलर्ट इन दौसा, आईएमडी रेन अलर्ट, गांव का मौसम, मेरे गांव का मौसम
Play video

IMD Rain Alert- File photo- Patrika

जयपुर। राजस्थान में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों में बने परिसंचरण तंत्र और अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का दौर शुरू हो सकता है।

यहां ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मंगलवार को इसका अधिकतम असर दिखने की संभावना है। कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के विभिन्न जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के प्रबल संकेत हैं। वहीं मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के भीतर भरतपुर, बारां, कोटा, करौली, सवाईमाधोपुर और आसपास के क्षेत्रों में आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि व तेज सतही हवा (30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा) को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह वीडियो भी देखें

तेज हवा का येलो अलर्ट

वहीं जयपुर, अलवर, धौलपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, झालावाड़ और दौसा जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की तेज हवा के लिए येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। मौसम केंद्र के अनुसार 28 जनवरी से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के बावजूद उत्तरी हवाओं के चलते तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

फिर आएगा पश्चिमी विक्षोभ

वहीं 29-30 जनवरी को कहीं-कहीं घना कोहरा और सुबह के समय ठंड में इजाफा होने की भी संभावना जताई गई है। इसके बाद 31 जनवरी और 1 फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से राज्य के उत्तरी और पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग