जयपुर

जयपुर के पहले सिग्नल फ्री चौराहे पर दिखेंगे मोर-कठपुतली, 80 लाख से सौंदर्यन, दूसरों की अनदेखी

जयपुर शहर के पहले सिग्नल फ्री चौराहे बी टू बाइपास के सौंदर्यीकरण का काम जेडीए ने शुरू कर दिया है। अंडरपास में जब आप मानसरोवर की ओर से प्रवेश करेंगे तो कठपुतली (एक पुरुष और एक महिला) नजर आएंगी। वहीं, जवाहर सर्कल से मानसरोवर की ओर जाने पर अंडरपास के ठीक ऊपर करीब 15 फीट ऊंचा मोर दिखाई देगा।

2 min read
Dec 23, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर। शहर के पहले सिग्नल फ्री चौराहे बी टू बाइपास के सौंदर्यीकरण का काम जेडीए ने शुरू कर दिया है। अंडरपास में जब आप मानसरोवर की ओर से प्रवेश करेंगे तो कठपुतली (एक पुरुष और एक महिला) नजर आएंगी। वहीं, जवाहर सर्कल से मानसरोवर की ओर जाने पर अंडरपास के ठीक ऊपर करीब 15 फीट ऊंचा मोर दिखाई देगा। इन कलाकृतियों पर जेडीए लगभग 80 लाख रुपए खर्च कर रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि मार्च तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

लोगों को हंसाने वाला खुद रो पड़ा, हास्य कलाकार पन्या सेपट के बेटे का शव होटल में मिला, सुसाइड की आशंका

स्मारक द्वार का प्लान हुआ था रद्द

दरअसल, जब इस चौराहे को ट्रैफिक फ्री बनाने का काम शुरू हुआ था, तब दोनों ओर स्मारक द्वार बनाने की योजना थी। लेकिन राज्य में सरकार बदलने के बाद मौजूदा भाजपा सरकार ने इसे फिजूलखर्ची बताते हुए प्रोजेक्ट को रोक दिया। तब इस प्रोजेक्ट पर 20 करोड़ रुपए खर्च हो रहे थे।

वेस्ट मैटेरियल से बन रहीं कलाकृतियां

जेडीए अधिकारियों के अनुसार ये कलाकृतियां वेस्ट मैटेरियल से तैयार की जा रही हैं। बेकार पड़े सरिये और लोहे का उपयोग किया जा रहा है, जबकि ऊपरी सजावट के लिए ब्लू पॉटरी का इस्तेमाल होगा। अंडरपास की छत पर पहले से बने लोहे के फ्रेम का ही उपयोग कर इन कलाकृतियों को आकार दिया जा रहा है।

अन्य कलाकृतियों की बहदाल स्थिति

जयपुर शहर में मालवीय नगर ओवरब्रिज के पास जेडीए ने सौंदर्यन करवाकर मोर की कलाकृतियां लगाई थी। समय बीतने पर अब इन कला​कृतियों के रंग फीके पड़ने लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ टोंक रोड पर रामबाग सर्कल और जेएलएन रोड पर जेडीए ने कांस्य प्रतिमाएं लगाकर सौंदर्यन किया था। इनमें से कुछ कला​कृतियां चोरी हो चुकी हैं वहीं शेष बची कलाकृतियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात करने पड़े हैं।

साफ सफाई की अनदेखी

टोंक रोड पर एसएमएस स्टेडियम के पूर्वी द्वार पर अर्जुन की प्रतिमा भी लाखों रुपए खर्च कर लगाई गई। अब हालात यह है कि इस प्रतिमा की साफ सफाई नहीं होने पर यह बदसूरत नजर आने लगी है।

ये भी पढ़ें

25 दिसंबर के लिए मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी, जानें राजस्थान में अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम?

Published on:
23 Dec 2025 08:26 am
Also Read
View All

अगली खबर