जेडीए का पीला पंजा गुरुवार को खूब चला। चार जगह कार्रवाई हुई। लेकिन मांग्यवास के विवादित 104 बीघा भूमि पर फिर से काम चालू हो गया। जबकि, बुधवार को यहां जेडीए ने कार्रवाई की है।
जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शुक्रवार को चार व्यावसायिक निर्माणाधीन इमारतों को सील किया। आगरा रोड स्थित ग्रीन पार्क योजना में भूखंड संख्या एस-1 से एस-10 तक में बिना जेडीए की अनुमति से पांच दुकानों को निर्माण किया जा रहा था, कार्रवाई के दौरान सभी दुकानों को सील कर दिया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि कालवाड़ रोड स्थित तिलक नगर स्थित तीन मंजिला अवैध निर्माण को सील किया। इसके अलावा सिरसी रोड स्थित ऑफिसर्स कैम्पस में दो भूखंडों को जोडकऱ तैयार की जा हरी अवैध इमारत को भी जेडीए ने सील किया। अवैध निर्माण हटाने के लिए जेडीए ने नोटिस भी जारी किए थे। सरना डूंगर स्थित बाला जी विहार के पास चार निर्माणाधीन गोदामों को भी सील किया गया।
24 घंटे नहीं बीते, काम हो गया शुरू
पृथ्वीराज नगर-दक्षिण के ग्राम मानपुरा देवरी उर्फ गोल्यावास में जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने बुधवार को दोपहर बाद जिन अवैध निर्माण पर कार्रवाई की थी, वहां गुरुवार को सुबह से फिर काम चालू हो गया। यहां बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाकर क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल को सही कराया गया। दोपहर तक बाउंड्रीवाल का काम पूरा कर लिया गया।