जयपुर

जयपुर: जेडीए ने प्रशासनिक दृष्टि से जोन बांटे, नए गांवों को जोन में किया शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

जेडीए रीजन की सीमाएं बढ़ने के बाद शुक्रवार को जोन का निर्धारण भी कर दिया गया। कुल 27 जोन बनाए गए हैं। पहले यह संख्या 18 थी।

less than 1 minute read
Oct 10, 2025
पत्रिका फाइल फोटो

जयपुर। जेडीए रीजन की सीमाएं बढ़ने के बाद शुक्रवार को जोन का निर्धारण भी कर दिया गया। कुल 27 जोन बनाए गए हैं। पहले यह संख्या 18 थी। राज्य सरकार की ओर से तीन अक्टूबर को जारी की गई अधिसूचना में शामिल किए गए 679 नवीन राजस्व गांवों को जेडीए के अलग-अलग जोन में शामिल कर दिया गया है।

जेडीए अधिकारियों की मानें तो जोन एक से आठ तक को पहले की तरह ही रखा गया है। वहीं, नौ से 14 की सीमाओं परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा जोन 15 से 25 तक में पुराने इलाकों को रखते हुए नए राजस्व ग्रामों को भी जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें

जयपुर: JDA का सीमा क्षेत्र बढ़ा, 693 नए राजस्व गांव जोड़े, अधिसूचना जारी, देखें लिस्ट

चार से दो किए

पृथ्वीराज नगर-उत्तर और पृथ्वीराज नगर-दक्षिण के अब तक दो-दो जोन थे। जेडीए ने जो नया आदेश जारी किया है, उसमें चार की जगह दो जोन कर दिए हैं। इनको संख्या नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें

जयपुर को बड़ा बनाने का खेल! कहीं चहेतों को फायदा पहुंचाने की चाल तो नहीं, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Updated on:
10 Oct 2025 08:58 pm
Published on:
10 Oct 2025 08:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर