Public Holiday: विश्व आदिवासी दिवस के दिन अवकाश के बीच राजस्थान में बड़ी खबर सामने आई है।
Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। लेकिन, अब विश्व आदिवासी दिवस के दिन अवकाश के बीच बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी जयपुर में 9 अगस्त को छुट्टी वाले दिन भी सरकारी ऑफिस खुले रहेंगे। जेडीए सचिव ने इसके आदेश जारी किए है। वहीं, जेडीए कर्मचारी यूनियन ने छुट्टी के दिन दफ्तर खोलने के आदेश पर विरोध जताया है।
जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) सचिव के आदेशानुसार 9, 10 और 11 अगस्त को छुट्टी होने के बाद भी जेडीए के ऑफिस खुले रहेंगे और कर्मचारियों को काम करने के लिए आना होगा। उक्त दिनों में विभिन्न प्रकार के लंबित मामलों का निस्तारण किया जाएगा। बता दें कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस की छुट्टी है। वहीं, 10 अगस्त को शनिवार और 11 अगस्त को रविवार की छुट्टी है।
जेडीए कर्मचारी यूनियन ने छुट्टी के दिन ऑफिस खोलने का विरोध जताया है। यूनियन अध्यक्ष बाबूलाल मीणा का कहना है कि प्रदेश सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस का छुट्टी घोषित की है। इस दिन कई कर्मचारी विभिन्न कार्यक्रमों में जाएंगे। इसके अलावा शनिवार व रविवार को भी अधिकारी अक्सर जेडीए कर्मचारियों को बुलाते हैं। ऐसे में कर्मचारियों को अपने परिवार के लिए समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में छुट्टी वाले दिन कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने की व्यवस्था बंद की जानी चाहिए।