JDA Lottery Result : इस बार जेडीए में आवेदन शुल्क एक हजार रुपए रखा था। इसके बाद अलग-अलग आवासीय योजनाओं में भूखण्ड की साइज अनुसार रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा था। इसमें से एक हजार रुपए आवेदन शुल्क नहीं मिलेगा, बाकी रजिस्ट्रेशन राशि आवेदक के खाते में जमा हो जाएगी।
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने 24 फरवरी तक तीनों आवासीय योजनाओं के भूखण्डों की लॉटरी निकाल दी है। सफल आवेदकों के दस्तावेज जांच सहित अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी है। सफल आवेदकों के लिए योजना अनुसार शिविर भी लगाए जाएंगे। इसकी तिथि भी घोषित हो चुकी है।
लॉटरी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद अब जेडीए आवासीय योजनाओं के असफल आवेदक पंजीकरण राशि के रिफंड का इंतजार देख रहे हैंं। इधर जेडीए ने स्पष्ट किया कि असफल आवेदकों की राशि अतिशीघ्र आवेदकों के खाते में जमा करा दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि असफल आवेदकों के लिए रिफण्ड राशि फरवरी माह व मार्च के शुरूआत तक मिल जाएगी।
जेडीए ने तीन आवासीय योजना अटल विहार, गोविंद विहार व पटेल नगर आवासीय योजना के लिए आवेदन लिए थे। इनमें से अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी, गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी और पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली गई।
इस बार जेडीए में आवेदन शुल्क एक हजार रुपए रखा था। इसके बाद अलग-अलग आवासीय योजनाओं में भूखण्ड की साइज अनुसार रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा था। इसमें से एक हजार रुपए आवेदन शुल्क नहीं मिलेगा, बाकी रजिस्ट्रेशन राशि आवेदक के खाते में जमा हो जाएगी।
जेडीए ने आवेदन करते समय ही आवेदन फॉर्म में ही रिफण्ड राशि मिलने के तरीके के बारे में सूचित कर दिया था। आवेदन फॉर्म के अनुसार "असफल आवेदकों को पंजीकरण राशि का रिफण्ड ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करने पर आवेदक के बैंक खाते में और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा करने पर जिस माध्यम से राशि जमा हुई है उसी माध्यम से ऑनलाइन ही वापस किया जाएगा।"
| योजना का नाम | कुल भूखण्ड | कुल आवेदन | लॉटरी निकली |
|---|---|---|---|
| अटल विहार आवासीय योजना | 284 | 83,541 | 14 फरवरी |
| गोविंद विहार आवासीय योजना | 202 | 1,32,715 | 20 फरवरी |
| पटेल नगर आवासीय योजना | 270 | 52,116 | 24 फरवरी |